सरगुजा

घने कोहरे के आगोश में सरगुजा, ठंड से ठिठुरे लोग
02-Jan-2022 8:04 PM
घने कोहरे के आगोश में सरगुजा, ठंड से ठिठुरे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,2 जनवरी।
सरगुजा में घने बादल व बारिश के बाद जब रविवार को मौसम साफ हुआ तो ठंडी शुष्क उत्तरी हवा की चुभन से उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में ठंड ने अपना तीखा तेवर दिखाया। रविवार की सुबह घना कोहरा ने पूरे सरगुजा को अपने आगोश में ले लिया। आलम यह था कि सुबह 5 बजे से लेकर 11 बजे तक घना कोहरा छाया रहा इस दौरान दृश्यता काफी कम हो गई थी। घना कोहरा के बीच ठंडी हवाओं से कड़ाके की ठंड लग रही थी, जिससे सरगुजा वासी ठिठुरे गए। लोग सुबह से ही अलाव व गर्म कपड़े का सहारा लिए हुए थे। सुबह 11.30 बजे जब सूर्य उदय हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली।

मौसम जानकर श्री भट्ट ने बताया कि पूरा उत्तर छत्तीसगढ़ आज घने कोहरे के आगोश में था। प्रात: सात बजे कुछ देर के लिए सूर्य का दर्शन होने के बाद जैसे ही ओस की बूंदों नम हुई हवा गर्म हो कर ऊपर उठा जिससे पूरा आसमान कोहरे की मोटी चादर से ढंक गया। जिस कारण से क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर दृश्यता 30 से 50 मीटर तक सिमट गई। 9 बजे के लगभग आसमान में कुछ देर के लिए  मद्धम चमक के साथ सूर्य की धुंधली आकृति फिर से दिखने लगी थी, परन्तु उसके बाद फिर से वातावरण में बिछी कोहरे की चादर मोटी हो गयी थी। ठंडी शुष्क उत्तरी हवा की चुभन के कारण लोगों को काफी ठंड का एहसास हुआ।आगामी एक-दो दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।


अन्य पोस्ट