सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,1 जनवरी। नववर्ष के पहले दिन मां महामाया मंदिर एवं पहाड़ी माई मंदिर में सुबह से ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के साथ-साथ झारखंड से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां मत्था टेकने पहुंचे, वहीं विधायक बृहस्पत सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मां महामाया मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में एक पलटन घाट में हाथी के डर से बहुत कम लोग ही पिकनिक मनाने पहुंचे।
गौरतलब है कि जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक मां महामाया मंदिर एवं पहाड़ी माई मंदिर जिलेवासियों के लिए प्रमुख आस्था का केंद्र है। नव वर्ष के पहले दिन दोनों धार्मिक स्थलों में सुबह से ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ झारखंड से भी इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे।
मां महामाया मंदिर एवं पहाड़ी माई मंदिर में उमड़े श्रद्धालुओं के जनसैलाब के कारण दर्शन के लिए लंबी लाइन लग गई थी। वन वाटिका में जहां लोगों की भीड़ देखी गई, वहीं पलटन घाट में बहुत कम लोग ही पिकनिक मनाने पहुंचे, हाथी का डर लोगों में देखा गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नगर के विकास के लिए हम सभी निरंतर प्रयासरत हैं। नववर्ष में नगर विकास को और गति मिले और शहर और ऊंचे मुकाम को हासिल करें, ऐसा मेरा प्रयास रहेगा।
विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि नववर्ष जिलेवासियों के लिए मंगलमय हो हम विकास के नित नए आयाम तय करें एवं जिलेवासियों की भावनाओं के अनुरूप जिले का विकास हो। कोरोना की जो पुन: चुनौती आ रही है, उससे हम मिलकर लड़ाई लड़े एवं उस पर विजय प्राप्त करें, यही नववर्ष में मैं कामना करता हूं।
श्री सिंह ने कहा कि बलरामपुर जिला चिकित्सालय के लिए हमने बहुत कुछ कार्य किया एवं नए वर्ष में भी बलरामपुर जिला चिकित्सालय और सुविधाएं बढ़ाने का कार्य करेंगे शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम लोगों ने कई कार्य किए वही नववर्ष हम लोगों और बेहतर कार्य करेंगे। रामानुजगंज विधानसभा में करीब-करीब सभी पहुंच विहीन गांव को इस अभिशाप से मुक्त कर दिया गया है वहीं नव वर्ष में कई ऐसे गांव हैं जहां पुलिया का निर्माण हो जाएग एवं गांव के तरक्की के रास्ते खुलेंगे। बलरामपुर क्षेत्र एवं रामानुजगंज क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं एवं कई विकास कार्यों को इस नव वर्ष में पूरा किया जाएगा।


