सरगुजा
विधायक बृहस्पत एवं कलेक्टर-एसपी ने विकास कार्यों का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,1 जनवरी। नव वर्ष के पहले दिन जिले के सबसे बड़े शहर के विकास को और गति देने के लिए विधायक बृहस्पत सिंह, कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नगर के प्रमुख विकास कार्यों का अवलोकन किया एवं गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में कार्य कराए जाने की हिदायत संबंधित अधिकारियों को दी। वे नगर के वार्ड क्रमांक 3 रिंग रोड में बन रहे ढाई-ढाई सौ सीटर बालक बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण करने पहुंचे, जिसे 26 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।
नगर के वार्ड क्रमांक 3 में करीब 16 करोड़ रुपए लागत से छात्रावास का निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं हो पाया, वहीं अब कार्य को जल्द पूर्ण करने एवं कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन करने विधायक सहित कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि पहुंचे। जिन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। छात्रावास में 66 कमरे बने हैं।
निरीक्षण के दौरान विधायक एवं कलेक्टर के द्वारा लकड़ी का दरवाजा दर्जनों की संख्या में पड़ा हुआ देखा, जिसकी गुणवत्ता को लेकर दोनों ने नाराजगी व्यक्त की एवं उसे बदलने के निर्देश दिये।
विधायक एवं कलेक्टर के द्वारा छात्रावास के निरीक्षण के दौरान किचन में भी गए, जहां स्लैब की चौड़ाई बहुत कम थी जिसे लेकर कलेक्टर ने स्लैब की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए।
डिजाइन के अनुसार नहीं था निर्माण, कलेक्टर ने जताई नाराजगी
विधायक एवं कलेक्टर के द्वारा जब छात्रावास का निरीक्षण किया जा रहा था तो डिजाइन के अनुसार नाली का निर्माण नहीं था, जिसे लेकर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि बिल्डिंग एक बार बनता है इसकी गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें एवं कार्य को डिजाइन के अनुसार ही करें ताकि लंबे समय तक यह उपयोगी रह सके। विधायक ने भी कार्य को 26 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए, साथ ही साथ गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को विधायक ने गुलदस्ता देकर नववर्ष की बधाई दी तो वहीं कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी गुलदस्ता भेंट कर के विधायक को नववर्ष की बधाई दी एवं जिले के विकास के लिए कदम से कदम मिलाकर कार्य करने की बात कही।


