सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,1 जनवरी। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नगरा के सरपंच के विरुद्ध 20 पंचों ने संयुक्त हस्ताक्षरित अविश्वास प्रस्ताव ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष प्रस्तुत ज्ञापन में 8 बिंदुओं पर सरपंच के विरुद्ध अविश्वास लगाया गया है।
सरपंच महेंद्र सिंह के विरुद्ध पंचों ने नियमित रूप से ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित नहीं करवाने, कभी बैठक में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहने, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम में मिट्टी का जो कार्य हो रहे हैं उसमें जेसीबी मशीन से कार्य कराकर सरपंच के द्वारा अपनी पत्नी परिवार एवं रिश्तेदारों के नाम पर मस्टररोल तैयार कराकर अवैध रूप से पैसे आहरण करने, सरपंच के द्वारा वृद्धा पेंशन के हितग्राहियों का पैसा समय पर उपलब्ध नहीं कराए जाने, मृत हितग्राहियों के नाम पर वृद्धा पेंशन आहरण कर गबन करने का भी करने का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव में उल्लेखित किया है।
अविश्वास प्रस्ताव में यह भी उल्लेख किया है कि गांव में जो भी कार्य होता है, उसे बाहरी ठेकेदारों के माध्यम से मशीन द्वारा निर्माण कराया जाता है, जिसमें ग्रामीण मजदूरों को मजदूरी के लिए दूसरे स्थानों पर जाना पड़ता है।


