सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,1 जनवरी। नगर सीमा से सटे ग्राम पंचायत लुर्गी में बीती रात दो हाथियों के दल ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने 7 ग्रामीणों के जहां घर तोड़े, वहीं एक ग्रामीण के घर में रखे 5 बोरी धान भी खा गए। हाथियों के गांव में आने की सूचना पर डीएफओ लक्ष्मण सिंह, रेंजर संतोष पांडे सहित वन अमला मौके पर पहुंचा। डीएफओ ने तत्काल क्षति का आंकलन कर मुआवजा देने की बात कही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 1 बजे के करीब दो हाथी नगर सीमा से सटे ग्राम लुर्गी पहुंचे, जहां उन्होंने राजेश्वर पिता पितांबर, चंद्रदेव पिता बिरझन, हसनी पति स्वर्गीय अधनु, दिक़दार पिता जोखन, लव कुमार पिता रामनाथ सुमारू पिता तूफानी, दीपू सिंह पिता इंद्रजीत के घरों को नुकसान पहुंचाया, वहीं राजेश्वर के घर में रखे 5 बोरी धान को खा गए।
हाथियों के अचानक गांव में आ जाने से ग्रामवासी अपने-अपने घरों में दुबके रहे। सुबह 5 बजे के करीब ही हाथी कनहर नदी पार करते हुए झारखंड की ओर चले गए। हाथियों के द्वारा क्षति पहुंचाए जाने की सूचना पर डीएफओ लक्ष्मण सिंह रेंजर संतोष पांडे, डिप्टी रेंजर दयाशंकर, वनपाल पिंटू मालाकार सहित वन अमला मौके पर पहुंचा।
डीएफओ ने तत्काल क्षति का आंकलन कर मुआवजा दिए जाने की बात कही। डीएफओ के द्वारा ग्रामीणों को महुआ शराब से दूर रहने की भी समझाइश दी।


