सरगुजा

फिर शुरू हुआ रोको टोको अभियान, पहले समझाइश और फिर लगेगा जुर्माना
31-Dec-2021 8:22 PM
फिर शुरू हुआ रोको टोको अभियान, पहले समझाइश और फिर लगेगा जुर्माना

नए वेरिएंट को लेकर प्रशासन ने शुरू की सतर्कता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,31 दिसंबर।
कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए जिला प्रशासन पहले से ही सतर्कता बरत रहा है,जिसके तहत सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने 1 घंटे की वीसी लेकर स्वास्थ्य विभाग में चल रहे पूरे कार्यों का जायजा लिया, साथ ही नगर निगम आयुक्त और सरगुजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को साझा कार्य करते हुए रोको टोको अभियान को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया। निर्देश के बाद अंबिकापुर नगर निगम की टीम हरकत में आई है और अब हर चौक-चौराहों पर रोको टोको अभियान फिर से शुरू होने जा रहा है।

सरगुजा नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ने बताया कि आज से रोको टोको अभियान की शुरुआत की गई है जिसके तहत 1 सप्ताह तक लोगों को रोककर समझाइश दी जाएगी कि वह मास्क पहने साथ ही अगर उनके पास मास्क नहीं है तो उन्हें रोको टोको टीम की तरफ से फ्री में मास्क देकर उन्हें जागरूक किया जाएगा, फिर भी अगर 1 सप्ताह के बाद भी नागरिकों के अंदर अपने और अपने परिवार के लिए चिंता और सतर्कता नहीं जागी तो उनके ऊपर 500 रुपये तक का फाइन लगाया जाएगा जिससे कि लोगों में जन जागरूकता फैले और जो लोग अब कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की गंभीरता से नहीं ले रहे, उन्हें जागरूक किया जा सके ताकि कहीं उनके कारण उन्हीं के परिवार या हितजनों का अहित न हो पाए।

गौरतलब है कि सरगुजा में कोविड-19 की दूसरी लहर खत्म होने के बाद अंबिकापुर में रह रहे शहरवासियों ने मास्क के प्रति गंभीरता को समझना छोड़ दिया है जो कि कहीं ना कहीं तीसरे लहर आने का संकेत है, जिसे देखते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे को 1 सप्ताह रोको टोको अभियान फिर से संचालन करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही अगर इसके बाद भी अंबिकापुर की जनता जागरूक नहीं होती है तो उन्हें 500 रुपए फाइन देकर इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा। हम सभी को कोरोना से लड़ाई के लिए सतर्कता में ही भलाई है यह बात समझनी बहुत जरूरी है।


अन्य पोस्ट