सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 31 दिसंबर। वर्ष 2021 के विदाई के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम एवं कानून व्यवस्था तथा शहर में सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने हेतु पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।
ज्ञातव्य है कि 31 दिसंबर की रात्रि में वर्ष के अंत में एवं नव वर्ष 2022 के आगमन के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस हेतु सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस लाइन थाना कोतवाली थाना गांधीनगर चौकी मणिपुर एवं यातायात के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा पुलिस लाइन से निकलकर थाना चौक, महामाया चौक, सदर रोड, अग्रसेन चौक, बिलासपुर चौक, दरी पारा, पुराना बस स्टैंड ,सती पारा होते हुए शहर के अन्य स्थानों पर भ्रमण किया गया एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। पूर्व में पुलिस विभाग के द्वारा एक पंपलेट भी जारी किया गया है और आग्रह किया गया है कि तीन सवारी, तेज चलाने वाले वाहन, और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के ऊपर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अत: जन सामान्य से इस प्रकार की अपेक्षा है कि वह ऐसा न करें।
इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी कोतवाली, गांधीनगर, मणिपुर सहित रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी मौजूद रहे।


