सरगुजा

आंबा बच्चों के साथ ऑफिसर्स क्लब की महिलाओं ने बिताया साल का अंतिम दिन
31-Dec-2021 8:13 PM
आंबा बच्चों के साथ ऑफिसर्स क्लब की महिलाओं ने बिताया साल का अंतिम दिन

नए कपड़े और चॉकलेट पाकर बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,31 दिसंबर।
साल का आखिरी दिन  ज्यादातर लोग अपना समय पार्टी और मौज मस्ती और साल भर बीती यादों को लेकर गुजारते हैं, रात को जश्न पार्टियां आम बात है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपना 31 दिसंबर आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मना रहे हैं। आज ऑफिसर क्लब के सदस्यों ने आंगनबाड़ी बच्चों के साथ व्यतीत किया।

ऑफिसर क्लब की सदस्य डॉ. रचना ने आंगनबाड़ी बच्चों से बात की और उन्हें गर्म कपड़े, इनर, टोपी, मोजे बांटे, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहे सुपोषण अभियान का भी जायजा लिया। वहां पर बच्चों से बातें भी की और उनसे पूछा कि ब्रश कितनी बार करते हैं बच्चों को अंडे दिए जा रहे हैं कि नहीं और भी तमाम तरह की जानकारी आंगनबाड़ी केंद्रों और बच्चों से जानी गई।

बच्चों ने भी ऑफिसर्स क्लब की सदस्यों को तमाम तरह के गाने और डांस करके दिखाया और उनकी मौजूदगी पर अपनी खुशी जाहिर की। आज ऑफिसर क्लब के सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्र शिकारी रोड, बौरीपारा महुआपारा, मुक्तिपारा और खालपारा में जाकर कुल 578 बालक बालिकाओं को गर्म कपड़े चॉकलेट इनर टोपी और मोजा का वितरण किया, साथ ही वहां के बच्चों से उनका हाल समाचार जाना।
 
बच्चों ने भी काफी उत्सुकता से ऑफिसर क्लब के सदस्यों के सवालों का जवाब दिया, वहीं कुछ बच्चों ने डांस करके भी दिखाया तो कुछ बच्चों ने मछली जल की रानी और कविताएं भी सुनाई। ऑफीसर्स क्लब के सदस्यों ने बच्चों को रोज दिन में दो बार ब्रश करने तथा खाने के पहले हमेशा हाथ धोने और पौष्टिक खाना खाने और अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक भी किया। इस मौके पर ऑफिसर्स क्लब की सदस्य डॉ. रचना झा, एकता, शालिनी, अदिति, कविता मौजूद रहीं।


अन्य पोस्ट