सरगुजा

लापरवाही पर पटवारी को नोटिस, रकबा समर्पण में तेजी लाने के निर्देश
31-Dec-2021 8:12 PM
लापरवाही पर पटवारी को नोटिस, रकबा समर्पण में तेजी लाने के निर्देश

कलेक्टर ने दूरस्थ उपार्जन केंद्र केरजु का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,31 दिसम्बर।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को दूरस्थ धान उपार्जन केंद्र केरजू का निरीक्षण किया। करजू उपार्जन केंद्र जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से करीब 90 किलोमीटर दूर है, जो सीतापुर विकासखण्ड अंतर्गत आता है। खरीदी केन्द्र की निगरानी समिति द्वारा मॉनिटरिंग में ढिलाई बरतने के कारण कलेक्टर ने हल्का पटवारी हरिश्चन्द्र सोनी को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र में किसानों को दी जा रही सुविधा, बारदाने की उपलब्धता, अब तक जारी टोकन संख्या, किसानों की संख्या, रकबा समर्पण, धान उठाव तथा जारी डीओ के संबंध में समिति प्रबंधक से जानकारी ली। रकबा समर्पण कंम होने पर नाराजग़ी जाहिर करते हुए रकबा समर्पण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो किसान टोकन कटाने आते हैं उसी समय उनसे पूछ लें कि यहां बेचने के अलावा कितना धान शेष हैं।

 कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को सख्त हिदायत दी कि आकस्मिक बारिश होने पर धान को सुरक्षित रखने पूरी तैयारी रखें। एक भी बोरी धान बारिश में नहीं भीगनी चाहिए। उन्होंने बारदाने का व्यवस्थित भंडारण तथा वर्मी खाद को अधिक से अधिक किसानों को विक्रय करने कहा।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्टैकिंग किये हुए बारदाने तथा नए बारदानों के भौतिक सत्यापन हेतु नायब तहसीलदार को निर्देशित करते हुए एक-एक बारदाने का सत्यापन करने कहा। केरजु उपार्जन केंद्र में अब तक 24 हजार क्विंटल धान की खरीदी 415 किसानों से की गई है। यहाँ कुल 885 किसान पंजीकृत है। इसके पूर्व कलेक्टर ने प्रतापगढ़ धान खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया।


अन्य पोस्ट