सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,31 दिसंबर। एक महीने में रकम दोगुना करने का झांसा देकर नगर के सैकड़ों लोगों से 6 करोड़ों रुपए से अधिक की ठगी करने वाले युवक को अंबिकापुर पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। संभवत: शनिवार को पुलिस उसे लेकर अंबिकापुर पहुंचेगी।
गिरफ्तारी की पुष्टि को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ ने सरगुजा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने बताया कि आरोपी पकड़ा गया है, शीघ्र ही इसका खुलासा किया जाएगा।
गौरतलब है कि पर्राडांड निवासी 22 वर्षीय हामिद रजा उर्फ सुहेल द्वारा पिछले कुछ महीनों से रकम दोगुना करने की बात कहकर शहर के मोमिनपुरा, नवागढ़ व अन्य वार्डों के लोगों से लोगों से पैसे ले रहा था। लोगों ने जब उससे पूछा कि वह पैसे कहां से दुगुने करता है तो उसने बताया कि वह विदेशों में सप्लाई होने वाले एक यू दीवो नामक आयुर्वेदिक दवा कंपनी में पैसा लगाता है। इसके अलावा कुछ पैसे को शेयर मार्केट तथा रियल एस्टेट के कारोबार में लगाता है, मगर इस धंधे में किसी तरह का नुकसान नहीं है, बल्कि 1 महीने में पैसे दोगुने हो जाते हैं।
कुछ दिनों तक तो उसने लोगों को निवेश किए गए पैसे का दोगुना करके भी दिया। यह देखकर लोगों का भरोसा उस पर होने लगा और लोग अपनी गाढ़ी कमाई उसे देने लगे। युवक के इस गोरखधंधे में आरोपी का पिता मुनीर अंसारी गारंटर बनकर लोगों का विश्वास दिलाता रहा कि यदि पैसे डूबेंगे तो वह लोगों को पैसे लौटा देगा। इसी विश्वास में लोगों ने उसे पैसे दिए आरोपी ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली है।
18 दिसंबर को हामिद रजा फरार हो गया और लोगों का फोन भी उठाना बंद कर दिया। आरोपी के द्वारा मोहल्ले के मोहम्मद जावेद अंसारी, जलाल, मेराज, नजमा, जावेद, फूलमती, दीपक अग्रवाल, खुशबू बेगम सहित सैकड़ों लोगों से ठगी किया था। उक्त लोगों ने इसकी शिकायत सरगुजा पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले से भी की थी। पुलिस अधीक्षक ने उक्त युवक को पकडऩे विशेष टीम का गठन किया था। अंबिकापुर पुलिस उक्त युवक को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है, जल्द ही मामले का पटाक्षेप होगा।


