सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 दिसंबर। नशा विरोधी अभियान नवा बिहान के तहत अलग-अलग जगहों से नशीली दवाओं के साथ 2 आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थाना गांधीनगर क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर से सूचना मिली कि याकुब खान गंगापुर तुलसी चौक के पास नशीली इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर गांधीनगर पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर सूचना तस्दीक कर घेराबंदी कर याकुब खान को पकड़ा गया। उसके पास से कुल 55 नग इंजेक्शन जब्त किया गया।
आरोपी याकुब खान के खिलाफ धारा 22सी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया।
दूसरा मामला थाना कोतवाली चौकी भणीपुर क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर से सूचना मिली कि अताउस समद (30) सांई टागर टोली थाना जशपुर के पास नशीली दवा बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर थाना कोतवाली चौकी मणीपुर पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर सूचना तस्दीक कर घेराबंदी कर अताउस समद को पकड़ा गया। उसके पास से नशीली टेबलेट व सिरप जब्त किया गया।
आरोपी अताउस समद पर धारा 22सी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया।



