सरगुजा

पेंशन शाखा प्रभारियों को प्रशिक्षण
27-Dec-2021 9:04 PM
पेंशन शाखा प्रभारियों को प्रशिक्षण

अम्बिकापुर, 27 दिसंबर। सेवानिवृत्त कर्मियों के अंतिम स्वत्वों के भुगतान तथा पेंशन प्रकरणों के सुचारू निष्पादन हेतु 27 दिसंबर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पेंशन शाखा प्रभारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। चार दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण का शुभारंभ अपर कलेक्टर ए.एल. ध्रुव के द्वारा किया गया।
 
श्री ध्रुव ने प्रशिक्षण में शामिल पेंशन शाखा प्रभारियों को गंभीरता से प्रशिक्षण लेने और नियमों को समझने तथा ऑनलाइन प्रविष्टि में जो भी कठिनाई हो, उसे प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों से समाधान कराने कहा।

उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शासकीय कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तथा अंतिम स्वत्वों के भुगतान से संबंधित जानकारी हेतु प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य में 27 दिसंबर को प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। 28 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग, 29 दिसंबर को लोक निर्माण एवं वन विभाग तथा 30 दिसंबर को शिक्षा विभाग के पेंशन शाखा प्रभारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट