सरगुजा

घर से पिकअप चोरी, गिरफ्तार
27-Dec-2021 9:03 PM
घर से पिकअप चोरी, गिरफ्तार

पिछले महीने ही जेल से रिहा हुआ था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 दिसंबर।
घर से पिकअप चोरी करने वाले आदतन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार लुण्ड्रा थाना अंतर्गत दोरना निवासी जोगेंद्र शाह की खड़ी पीकप को  7 दिसंबर की रात्रि लगभग 1 बजे आसपास अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर ले जाया गया था, जिसकी प्राथमिकी लुण्ड्रा थाने में दर्ज थी। पतासाजी व आवश्यक पूछताछ के दौरान सद्दाम का नाम आने पर पुलिस द्वारा उसके ऊपर लगातार निगरानी रखी जा रही थी।

आज रात चोरी के मुख्य आरोपी ग्राम बकनाकला ऊपरपारा निवासी 25 वर्षीय सद्दाम हुसैन को मोटरसाइकिल से अपने घर जाते समय लुण्ड्रा पुलिस ने उधारी मोड़ के पास धर दबोचा एवं न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया।

लुण्ड्रा पुलिस ने बताया कि सद्दाम हुसैन अभी पिछले महीने ही चोरी के जुर्म से जेल से रिहा हुआ था और आते ही उन्हें चोरी करना शुरू कर दिया। चोरी की पिकअप को पुलिस द्वारा जशपुर बॉर्डर लोदाम से जब्त किया गया था।

पुलिस ने बताया कि भागते समय एक बाइक सवार युवक को दुर्घटनाकारित कर पिकअप को घटनास्थल पर ही छोड़ फरार हो गया था। मोटरसाइकिल सवार युवक व अन्य लोगों से सूक्ष्मता के साथ पूछताछ एवं अन्य आवश्यक जानकारी एकत्र कर पुलिस मुख्य आरोपी सद्दाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार किया। संपूर्ण कार्रवाई में लुण्ड्रा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह के नेतृत्व में एएसआई अनवर अली अशोक यादव दीपक पांडे कृष्णा आदि का सक्रिय योगदान रहा।


अन्य पोस्ट