सरगुजा

शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए स्वयंसेवकों ने निकाली जन जागरूकता रैली
26-Dec-2021 8:31 PM
शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए स्वयंसेवकों ने निकाली जन जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 26 दिसंबर।
शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ग्राम पेटला में ‘ग्रामीण विकास एवं स्वच्छता के लिए युवा’ थीम पर आयोजित हो रही है। विशेष शिविर का आयोजन रासेयो छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग रायपुर एवं रासेयो प्रकोष्ठ , संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर के मार्गदर्शन पर आयोजित हो रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक शशिमा कुजूर के मार्गदर्शन एवं रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित बरगाह के नेतृत्व में इस शिविर में 90 स्वयंसेवक शामिल हैं।

इस शिविर के दौरान एक विशेष थीम कोविड-19 के नियंत्रण एवं उपाय तथा जन जागरूकता कार्यक्रम , टीकाकरण , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन , मास्क लगाना आदि के प्रति ग्रामीणों को स्वयंसेवक द्वारा प्रेरित कर रहे हैं। प्रतिदिन शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने घर-घर, गली, मोहल्ले और चौक चौराहे में कोविड-19 के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए जन जागरूकता रैली, साथ ही साथ उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क लगाना ही कोविड-19 का बचाव है पर लगातार ग्रामीणों से संपर्क कर लोगो को जागरूक कर रहे है। रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा लोगों को आने वाले तीसरी लहर नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचने के लिए भी लोगों को प्रेरित किए। स्वयंसेवकों ने गली और चौक-चौराहे पर कोविड 19 से संबंधित स्लोगन लिखकर भी लोगों को कोविड-19 के नियंत्रण एवम उपाय पर जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।

शिविर में बौद्धिक परिचर्चा के दौरान जिला हॉस्पिटल अम्बिकापुर से आए डॉ. संस्कृति तिवारी ने भी कोरोना 19 के नियंत्रण एवम उपाय के बारे में स्वयं सेवकों से चर्चा की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित कुमार बरगाह ने भी शिविर में कोविड-19 को प्राथमिकता के आधार पर लोगों को जागृत करने के लिए यह विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय स्तर पर अभी तक तीन बार व्यापक रूप से कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देशन पर भी किया गया है। ग्राम के सरपंच रमेश बड़ा ने भी अपने ग्राम पंचायत में लोगों को कोविड-19 के लिए अलग-अलग वार्डो पर स्वयं सेवकों के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा।

 तिलक बेहरा ने भी इस शिविर के दौरान स्वयंसेवकों के माध्यम से ग्रामीणों को कोविड-19 के नियंत्रण, उपाय एवं शत प्रतिशत टीकाकरण को पूर्ण करने का लक्ष्य के लिए आह्वान किया।

इस विशेष शिविर में रैली, जन जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहयोगी शिक्षक सरिता हसदा और उर्वशी भोय ने भी स्वयंसेवकों के साथ लगातार रैली और प्रभात फेरी के माध्यम से स्लोगन और अन्य माध्यमों से लोगों को कोविड-19 के बचाव के लिए लोगों को प्रेरित किया।

इस शिविर में वरिष्ठ स्वयंसेवक के रूप में खुलेश्वर श्रीवास, निलेश कुमार, देवदत, अजीत कुमार ,मंजेश, प्रेम सागर, राहुल, वंदना भगत, पूजा एक्का, पूजा सिंह, अरुणा प्रधान, सुखलाल, उदय कुमार, धर्मेंद्र, पंकज प्रधान ,अभिषेक कुमार ,प्रदीप गुप्ता ,दिव्या चौहान ,अमर ज्योति ,संगीत मिंज, प्रतिभा सिंह, मेला, पवन भगत, जय शंकर पांडे, कुसुमलता चौहान, निकिता भगत आदि स्वयंसेवकों का जन जागरूकता कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट