सरगुजा

परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा में 43 फीसदी रहे गैरहाजिर
26-Dec-2021 8:23 PM
परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा में 43 फीसदी रहे गैरहाजिर

अम्बिकापुर, 26 दिसंबर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 26 दिसम्बर 2021 को आयोजित परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा में 1978 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 42.76 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में परियोजना क्षेत्रपाल की भर्ती परीक्षा प्रात: 9 से दोपहर 12:15 बजे तक 8 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई।

परीक्षा के नोडल अधिकारी श्री प्रवीण भगत ने बताया कि प्रथम पाली में आयोजित परियोजना क्षेत्र रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 3 हजार 456 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 1978 ने परीक्षा दी और 1478 ने नहीं दी एवं द्वितीय पाली में स्टेनो टायपिस्ट, स्टेनो ग्राफर (हिन्दी व अंग्रेजी) भर्ती परीक्षा की कॉमन पेपर अपरान्ह 1.30 से शाम 4.15 बजे तक एवं कौशल परीक्षा स्टेनोग्राफर हिन्दी के लिए शाम 4.20 से शाम 5.10 एवं स्टेनो ग्राफर अंग्रेजी के लिए शाम 5.20 से 6.10 तक पीजी कॉलेज परीक्षा केन्द्र आयोजित की गई।


अन्य पोस्ट