सरगुजा
5 लाख नगद, 11 मोबाइल, दो लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 26 दिसंबर। साइबर ठगी के मामले में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देश के विभिन्न राज्यों मेें 200 से अधिक लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने नवादा बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5 लाख नगद, 11 मोबाइल, दो लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 11 एटीएम कार्ड जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा तुकाराम कांबले के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी अम्बिकापुर अखिलेश कौशिक के मार्गदशन में थाना अम्बिकापुर ने आनलाईन के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह को पकडऩे में सफलता मिली है।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी श्री शुक्ला ने बताया कि नगर के नमनाकला निवासी एक युवती का सामान 20 नवंबर को डीटीडीसी कोरियर से आने वाला था, किंतु समय पर नहीं पहुंचने के कारण गूगल में डीटीडीसी कोरियर का नंबर सर्च कर पूछताछ की गई। आरोपियों का मोबाइल नंबर गूगल पर रजिस्टर होने के कारण सीधे उनके पास फोन लगा। आरोपियों ने पहले ही गूगल पर अपना वेब पेज बनाकर कोरियर संबंधित हेल्पलाइन के कार्य की जानकारी दी थी। युवती ने जब फोन किया तो सामने वाले ने उसे अपने आप को डीटीडीसी कोरियर का कर्मचारी बताया और कहा कि एरिया पिन कोड मैच न होने की वजह से आपका सामान डिलीवर नहीं हो पाया है। ऑनलाइन रिच्ेस्ट भेजने पर सामान पहुंच जाने की जानकारी देते हुए आरोपी द्वारा पीडि़ता के मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया और उस लिंग को भरने को कहा गया। लिंक भेजने के पश्चात कुछ ही समय में युवती के खाते से 85 हजार रुपए कट गए।
युवती ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खाते में गए रुपए को होल्ड करा दिया। मामले की जांच करते हुए आरोपियों के द्वारा संचालित मोबाइल नंबर यूपीआई की बारीकी से जांच की गई। जिस पर ऑनलाइन ठगी के लिए उपयोग किया गया मोबाइल नंबर नवादा बिहार राज्य में पाए जाने पर एसपी सरगुजा द्वारा विशेष टीम बनाकर टीम को आरोपियों की धरपकड़ के लिए रवाना किया गया था।
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह एवं उप निरीक्षक विद्या भूषण भारद्वाज की अगुवाई में विशेष टीम द्वारा नवादा बिहार जाकर आरोपियों के बारे में जानकारी लेते हुए घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्रवाई के दौरान झारखंड गिरिडीह के ग्राम अहारडीह निवासी मोहम्मद शाहिद रजा (24), मोहम्मद जीयूल अंसारी (22), मोहम्मद अली हुसैन (22) एवं मोहम्मद अयूब अंसारी (23) को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों आरोपी वहां एक किराए के मकान में रहकर ऑनलाइन ठगी के लिए विधिवत सेटअप बनाकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे।
कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा गठित विशेष टीम में प्रकरण के जांचकर्ता अधिकारी थाना प्रभारी अम्बिकापुर राहुल तिवारी, सायबर सेल निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक विद्धाभूषण भारद्वाज, ओम प्रकाश यादव के साथ प्र. आर. गंभीर साय, प्रवीण राठौर, आर. विकास मिश्रा, अनुज जायसवाल, भोजराज पासवान, अनुराग साय, अतुल शर्मा, संजीव पाण्डेय, कुन्दन सिंह, शिव राजवाडे सक्रिय रहे।
पूछताछ में ठगी के तरीकों का भी खुलासा किया
कौन बनेगा करोड़पति में ईनाम जीनते ने नाम पर लोगों को लॉंट्री का प्रलोभन देकर, नौकरी लगाने के नाम पर ऑनलाईन फार्म भरने का झांसा देकर, विभिन्न ऑनलाईन सेवाओं के कस्टमर केयर बनकर, फर्जी सोशल मीडिया अकाउण्ट बनाकर,बैंक का अधिकारी बनकर के. बाय सी अपडेट करने के नाम पर एवं मोबाईल कंपनी से कस्टमर केयर द्वारा रिचार्ज एवं ऑफर का प्रलोभन देकर आरोपी ठगी को अंजाम देते थे।
गूगल में कस्टमर केयर नंबर फर्जी होने की आशंका, लोग रहें सतर्क
एएसपी श्री शुक्ला ने कहा कि गूगल में ऑफिशियल नंबर मे एस लिखा होता है। बाकी नंबर के फर्जी होने की पूरी संभावना है। पकड़े गए आरोपी नवादा बिहार के इस्लाम गंज से पकड़े गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जामताड़ा जोकि ठग लोगों का एरिया है, वहां के लोग फिलहाल इधर-उधर दूसरी जगह जाकर काम कर रहे हैं। लोगों को गूगल पर इस फर्जी नंबर से सावधान रहना चाहिए।


