सरगुजा

युवक ने बाइक को जलाकर तापी आग, कहा प्यार में टूट गया है दिल
26-Dec-2021 7:06 PM
युवक ने बाइक को जलाकर तापी आग, कहा प्यार में टूट गया है दिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,26 दिसम्बर।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक युवक अपनी खुद की बाइक को जलाकर आग ताप ठंड से राहत पा रहा है। सिरफिरे युवक का कहना है कि प्यार में दिल टूट गया है।

दरअसल एक युवक जलती बाइक के पास खड़ा था। तभी सडक़ से जा रहे बाइक सवार दो युवकों ने उससे सवाल किया तो उसने कहा कि उसे ठंड लग रही है, इसलिए वह बाइक को आग के हवाले कर आग तप रहा है। वहीं सिरफिरे युवक ने यह भी कहा कि उसका दिल टूट गया है।

वहीं जब युवकों ने सिरफिरे युवक से पूछा कि वह कहां से आया है तो उसने कहा कि वह कैलाश पर्वत से आया है। आगे सिरफिरे युवक ने अपना नाम दिनेश विश्वकर्मा बताते हुए कहा कि सौ सोनार की और एक लोहार की।

बताया जा रहा है कि यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगवां स्थित मझलीपारा स्थित मुख्य सडक़ की है। वहीं इस मामले में गांधीनगर पुलिस का कहना है कि युवक ग्राम परसा का है, युवक घर से भी बात करने के बाद बाइक लेकर निकला था, वहीं उसने बाइक को आग के हवाले कर दिया, हालांकि इस मामले में अब तक परिजनों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।


अन्य पोस्ट