सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,26 दिसंबर। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौवलेश्वर चंद्राकर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पिछड़ों के साथ खड़ी है। छत्तीसगढ़ में 52 से 54 प्रतिशत आबादी पिछड़ों की है। सरकार की मंशा है कि उन्हें 27 प्रतिशत आरक्षण मिले।
श्री चंद्राकर रविवार को राजीव भवन में आयोजित पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। उसे लेकर उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लिए प्रथम चरण की शुरुआत में आज हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे। कांग्रेस को मजबूती की दिशा में ले जाने के लिए सभी ने एकजुटता दिखाई। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार की जो योजना किसानों, नौजवानों, महतारी के लिए है, उसे हम जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
बातचीत के दौरान सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव पुष्पेंद्र परिहार,सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रायपुर टोमन सिंह साहू,जन अधिकार परिषद के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह,रणविजय सिंह तोमर, नूरुल अमीन सिद्दीकी मौजूद थे।


