सरगुजा
अम्बिकापुर, 25 दिसंबर। राजमोहनी भवन अम्बिकापुर में सुरों की महफिल का आयोजन सारेगमप म्युजिक अकादमी एवं एच.डी. इवेंट की ओर से 26 दिसंबर को किया जा रहा है। इसके पूर्व भी वर्ष 2019 में सारेगमप अकादमी एवं एच.डी. ईवेट के तत्वावधान में रूहानियत सुफी एवं गजल का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया था। इस वर्ष संगीत प्रेमियों की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए ‘रूहानियत वोल्युम -2’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश गायक, जोधपुर के आमीर हुसैन, ग्वालियर घराने के सारंगी वादक, मो. युवा गजल शफीक हुसैन, बनारस के तबला वादक मास्टर सावन कुमार केवट खैरागढ़ से गुरशीत कौर खनुजा एवं गजल गायिका श्वेता देव, चेतन विश्वकर्मा सागर से एवं नेशनल फेम जोड़ी नासिर एवं निंदर जिन्होंने प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में अपनी सूफी प्रस्तुति से एक अलग पहचान बनाई है।
एच.डी. ईवेंट के संचालक नावेद खान ने सभी संगीत प्रेमियों से आग्रह किया है कि रूहानियत वोल्युम-2 में सभी सादर आमंत्रित है।


