सरगुजा
22 राज्यों से पहुंचे हैं दुकानदार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 25 दिसंबर। नगर के मां महामाया मंदिर के समीप स्वदेशी खादी महोत्सव का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, पार्षद अशोक जयसवाल विजय रावत की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया। स्वदेशी खादी महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए 22 राज्यों से दुकानदार पहुंचे हैं।
नगर में पहली बार स्वदेशी खादी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि एक छत के नीचे 22 राज्यों के बुनकरों के द्वारा लाई गई कलाकृतियों को देखने एवं खरीदने का नगर वासियों के लिए मौका मिलेगा।
पार्षद अशोक जायसवाल ने भी नगर में लग रहे स्वदेशी खादी महोत्सव की सराहना की और कहा कि एक ही छत के नीचे हजारों प्रकार की वैरायटी उपलब्ध हो जा रही है।
स्वदेशी खादी महोत्सव के संचालक अनुराग मिश्रा ने बताया कि जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के बुनकर खादी महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आए हैं।
जिनके द्वारा न्यूनतम मूल्य पर लोगों को सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड के लोगों का रिस्पांस मिल रहा है इस पर निश्चित रूप से सभी दुकानदार उत्साहित है।


