सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 25 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी रमन अग्रवाल के नेतृत्व में नगर के वार्ड क्रमांक एक में स्थित अष्टधातु से निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर उनके कार्यों को याद किया गया।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आरके पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में देश में कई ऐसी महत्वपूर्ण योजनाएं बनी, जो देश को मजबूत एवं समृद्धशाली बनाने में कारगर साबित हो रही है। उनकी नेतृत्व क्षमता अद्भुत थी एवं सभी को साथ में लेकर चलने का अद्भुत गुण भी था, ऐसे महामानव विरले ही होते हैं।
अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर हम सब को उनके बताए पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिए जाने की आवश्यकता है। अटल जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल कन्हया लाल अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष केसरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विमलेश सिन्हा नगर पंचायत के पार्षद उमेश सिंह गहरवार, राजेश सोनी, मुकेश जयसवाल, विजय रावत, रमेश गुप्ता प्रमोद कश्यप, सांसद प्रतिनिधि, पवन गुप्ता, नवल केसरी, सुमित गुप्ता अंकित गुप्ता बालकृष्ण प्रजापति प्रह्लाद ठाकुर बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रदेश की पहली अष्ट धातु मूर्ति स्थापित हुई थी रामानुजगंज में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पूरे छत्तीसगढ़ में पहली अष्ट धातु से बनी मूर्ति रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक एक में तत्कालिन नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के पहल पर स्थापित हुई थी।


