सरगुजा

अनुशासन में रहकर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं स्वयंसेवक
25-Dec-2021 7:30 PM
अनुशासन में रहकर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं स्वयंसेवक

पेटला में रासेयो विशेष शिविर का समापन

सीतापुर,25 दिसम्बर। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत पेटला के प्राथमिक शाला में ‘ग्रामीण विकास एवं स्वच्छता के लिए युवा’ थीम पर आयोजित हुई। संस्था के प्राचार्य एवं संरक्षक शशिमा कुजूर के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में 90 स्वयंसेवकों ने अपनी सहभागिता निभाई।
 
इस विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम में हमारे मुख्य अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। मुख्य अतिथि तिलक बेहरा उपसरपंच पेटला, अध्यक्षता महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती संयुक्ता गुप्ता, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मिथिलेश सेंगर, मनीष गुप्ता उपस्थित थे।

तिलक बेहरा ने पेटला में स्वयंसेवकों के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों एवम कार्यों जैसे कोविड-19 की नियंत्रण एवं बचाव तथा टीकाकरण और स्वच्छता अभियान के लिए स्वयं सेवकों को विशेष बधाई दी। जन जागरूकता रैली के लिए लोगों को इस प्रकार से आकर शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना को एक सशक्त माध्यम बताया।
 
संयुक्ता गुप्ता ने स्वयंसेवकों को इस कड़ाके की ठंड में यहां पर अपनी सेवा देना सर्वोपरि बताया। स्वयं सेवकों के इस प्रकार की गतिविधियों और अन्य कार्यक्रमों का लगातार सात दिनों तक लोगों को रैली एवं प्रभात फेरी तथा डोर टू डोर जाकर लोगों को स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति अभियान, साक्षर भारत कार्यक्रम, स्वीप कार्यक्रम आदि का जन-जन तक लोगों को पहुंचाना भी एक समाज सेवा है।

मिथिलेश सिंगर ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवक अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में भी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक होने का परिचय देते हुए अपना अनुभव साझा किये।

मनीष गुप्ता ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए युवाओं को हर संभव राष्ट्र, समाज एवं समुदाय के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किये। और उन्होंने भी स्वयंसेवकों को इस विशेष शिविर के द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने पर बधाई देते हुए अपने मंजिल को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किये।

रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित कुमार बरगाह ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान किए गए उल्लेखनीय कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किए और सरपंच रमेश बड़ा, उपरपंच तिलक बेहरा और जन सहयोग के लिए सभी ग्रामीणों को धन्यवाद किये। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस विशेष शिविर के दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिला अस्पताल से आये डॉ. संस्कृति तिवारी और टीम ने स्वयंसेवकों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित कर रक्तदान के फायदे के बारे में बताया। जिसमें शिविर के स्वयं सेवकों ने 16 यूनिट ब्लड डोनेट किये।

इस शिविर के दौरान ग्राम पंचायत पेटला के अलग अलग वार्ड जैसे कुम्हार पारा ,लहू पानी, कोयलापानी, पतरा पारा , बाजार पारा में शासन की योजनाएं जैसे संपूर्ण स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साक्षर भारत कार्यक्रम ,मतदाता जागरूकता, पर्यावरण सरंक्षण, जल संरक्षण कार्यक्रम, कोविड-19 नियंत्रण एवम उपाय ,टीकाकरण ,सोशल डिस्टेंस, मास्क तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा नलकूप एवं नहानी घर की सफाई, विभिन्न आंगनबाडिय़ों की कैंपस की साफ-सफाई तथा स्कूल की पुताई एवं रंग रोगन कर गांव वालों को स्वच्छता का संदेश दिए। इस विशेष शिविर के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई जिसमें सबसे पहले अतिथियों का स्वागत अमर ज्योति मींज के समूह द्वारा किया गया।

विनीता एक्का और वंदना ग्रुप के द्वारा एक सामूहिक लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई। दिव्या चौहान एवं ग्रुप के द्वारा भी सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति करते हुए स्वयं सेवकों एवं ग्रामीणों का उत्साहवर्धन के किए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर भी लोगों के समक्ष थीम नृत्य प्रस्तुत किये। शिविर में मुख्य अतिथियों द्वारा रासेयो प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया।

इस समापन कार्यक्रम में मनीष गुप्ता, दिव्यप्रकाश, रमेश कुमार,  कामेश्वर सिंह मरावी, सरिता हसदा, उर्वशी भोय, नरेंद्र विशाल, राजेश्वरी बरगाह , एफ आर भगत, रविन्द्र कुमार भगत, वेद कुमार पैकरा, ईश्वर राठिया, शैलेश सिंह उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त एफआर भगत द्वारा किया गया और इस सात दिवसीय शिविर में महाविद्यालय शिक्षक के रूप में सरिता हसदा और उर्वशी भोय का विशेष योगदान रहा।
 
कार्यक्रम का संचालन शैलेश सिंह ने किए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवकों के रूप में धर्मेंद्र कुमार, उदय कुमार, विनीता एक्का, वंदना भगत, जयशंकर, मेला, पवन भगत, संतोषी ,निलेश कुमार, कुसुमलता, पूजा एक्का, प्रतिभा, झरना, देवदत, अजीतकुमार ,मंजेश, अमर ज्योति, आरती लकड़ा, दिव्या चौहान ,अरूणा प्रधान, प्रदीप कुमार, प्रेम सागर, पंकज प्रधान, एवं अन्य स्वयंसेवकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।


अन्य पोस्ट