सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 24 दिसंबर। कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में करीब 14 लाख रुपए लागत से कराए जा रहे शेड निर्माण कार्य को घटिया स्तर का होने पर मंडी अधिकारियों ने जहां नाराजगी व्यक्त की, वहीं इंजीनियर ने काम रुकवा दिया। गौरतलब है कि कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में मंडी बोर्ड के द्वारा करीब 14 लाख रुपये शेड निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए थे, जिसे ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि प्रावधान के अनुसार जिस प्रकार का कार्य होना चाहिए था, वह नहीं हो रहा था। गोला पाइप की जगह स्क्वायर पाइप लगा दिया गया। ठेकेदार के द्वारा 12 एम एम के प्लेट की जगह 8 एमएम का प्लेट लगा दिया गया। कराकट सीट 45 एमएम लगना था, उसकी जगह 35 एमएम लगा दिया गया।
शासन के द्वारा शेड निर्माण के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है, उसके बाद भी ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कराया जा रहा था, जिसे लेकर मंडी अधिकारियों में जहां नाराजगी है, वहीं इंजीनियर के द्वारा भी काम रुकवा दिया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उप अभियंता श्री सिसोदिया ने बताया कि कार्य अत्यंत गुणवत्ता विहीन था, जिसे रुकवा दिया गया है।


