सरगुजा

पैदल सडक़ पार कर रही बालिका को बाइक ने मारी टक्कर, 3 घायल
24-Dec-2021 8:29 PM
पैदल सडक़ पार कर रही बालिका को बाइक ने मारी टक्कर, 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 24 दिसंबर। 
शुक्रवार को खोंधला बाजार के समीप सडक़ पार कर रही 5 वर्षीय बालिका को बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं बाइक में सवार 6 वर्षीय बालक तथा 3 वर्षीय बालिका भी गंभीर रूप से घायल हो हुई। सभी को 112 के माध्यम से सीएचसी उदयपुर दाखिल कराया गया, जहां डॉ. योगेंद्र पैकरा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम कलचा निवासी राम सिंह अपनी पत्नी सरिता व दोनों बच्चे 6 वर्षीय राहुल और 3 वर्षीय रोशनी को साथ लेकर ग्राम परसा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति आ रहा था, जिससे ग्राम कलचा से लिफ्ट लेकर चारों ही उस बाइक में सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान ग्राम खोंधला बाजार के पास सडक़ पार कर रही 5 वर्षीय सविता को टक्कर मारते हुए यह हादसा हो गया।

दुर्घटना में घायल बालिका सविता का पैर टूट गया है तथा उसके सिर में भी चोटें आई हैं, राहुल का सिर फटा हुआ है तथा रोशनी के चेहरे में गंभीर चोटें हैं, वहीं उनके माता पिता सुरक्षित हंै। घटना दोपहर 2.30 बजे की बताई जा रही है।

सडक़ दुर्घटना के बाद बाइक सवार व्यक्ति अपनी बाइक लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। सभी घायल बच्चों को 112 के माध्यम से सीएचसी लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद 108 के माध्यम से ईएमटी शक्ति प्रताप एवं पायलट खेलसाय के द्वारा बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया है।


अन्य पोस्ट