सरगुजा
रामानुजगंज, 24 दिसंबर। सामाजिक कार्यकर्ता अमरदीप मिंज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ के पैसठ साल से अधिक उम्र के गरीब बुजुर्गों के लिए मुफ्त चारधाम यात्रा कराने की मांग की है।
अमरदीप ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की कि जिस तरह से मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड सहित अनेक राज्यों की सरकारों ने अपने राज्य के पैंसठ साल से अधिक उम्र के गरीब बुजुर्गों को चारधाम मुफ्त यात्रा कराने की योजना शुरू की है, उसी प्रकार से छत्तीसगढ़ में भी यह कार्य होना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता मिंज ने अपने बयान में कहा है कि छत्तीसगढ़ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का ननिहाल है, इसलिए गरीब बुजुर्गों को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम का दर्शन कराना चाहिए, माता जानकी की जन्म स्थली जनकपुर की भी मुफ्त यात्रा यहाँ के गरीब बुजुर्गों को कराया जाना चाहिए।
आगे कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार को जिला प्रशासन के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम पच्चास गरीब बुजुर्गों को प्रथम फेज में मुफ्त चार धाम यात्रा कराने का इंतजाम होना चाहिए और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करनी चाहिए।


