सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 दिसंबर। नगर के खरसिया चौक के समीप रिंग रोड में लक्ष्मी होटल के सामने दो गाडिय़ों में टक्कर हो गई। जिससे दो युवक पुलिसकर्मी बताकर पिस्तौल की नोक पर दूसरे वाहन में सवार गैरेज मिस्त्री व उसके कर्मचारी की बेदम पिटाई कर दी। मारपीट होते देख भीड़ जब पास आने लगी तो आरोपी युवक पिस्तौल को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गए पिस्तौल बरामद कर ली है, वहीं मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट में घायल दोनों युवकों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रिंग रोड पैकरा पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्थित वसीम मिस्त्री का गैरेज है। गुरुवार की शाम वसीम अपने कर्मचारी के साथ पिकप से कहीं जाने को निकला, कुछ ही दूरी पर लक्ष्मी होटल के सामने एक सूमो वाहन में उसकी वाहन से टक्कर हो गई। जिसके बाद सूमो वाहन में बैठा मायापुर निवासी रमजान व उसके साथ बैठा एक और युवक अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर पिकप वाहन चलाने वाले युवक और मिस्त्री की जमकर पिटाई करने लगे, इतना ही नहीं युवकों ने अपने पास से एक सिक्स राउंड का पिस्तौल भी निकाला और मिस्त्री को सटा दिया। मारपीट होता देख जब भीड़ पास में आने लगी तो युवक पिस्तौल को वहीं फेंक कर भाग गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच करते हुए पिस्तौल को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, एक और युवक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।


