सरगुजा

पुलिस अभिरक्षा से खींचकर की 3 युवकों की पिटाई, पुलिसकर्मी पर हमला भी
23-Dec-2021 8:05 PM
पुलिस अभिरक्षा से खींचकर की 3 युवकों की पिटाई, पुलिसकर्मी पर हमला भी

सोशल मीडिया पर फैला वीडियो, 5 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश

आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,23 दिसंबर।
अंबिकापुर शहर में बदमाशों ने पुलिस के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को बेदम पीटा, यही नहीं एक युवक को पुलिस बचाने अपनी वाहन में बैठाई तो उसे भी बदमाशों ने वाहन से बाहर खींच कर लाठी डंडे से बेदम पिटाई कर दी। इस दौरान बदमाशों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पुलिस के अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने घटना में संलिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं घटना का मुख्य आरोपी व एक अन्य युवक अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। मारपीट में घायल तीनों युवकों को पुलिस द्वारा अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक मणिपुर चौकी अंतर्गत गौरवपथ मार्ग में अटल आवास के पास लगभग 7 बदमाशों ने मिलकर तीन युवकों की लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से बेदम पिटाई की है। यही नहीं बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि पुलिस वाहन से खींचकर एक युवक को इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया, उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पर भी बदमाशों ने हमला भी किया।

बुधवार की शाम नमनाकला निवासी आदर्श सिंह, विकास गुप्ता, सन्नी मिंज बाइक से बस स्टैंड की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान लगभग 7 बदमाशों ने तीनों युवकों को रोकने का प्रयास किया। सभी लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से लैस थे। जब पीडि़त युवक मौके से भागने का प्रयास किए तो बदमाशों ने उन्हें चलती गाड़ी से धकेल कर नीचे गिरा दिया। इसके बाद सभी पीडि़तों पर टूट पड़े और पीडि़तों की इतनी बेरहमी से पिटाई की थी, सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बनकर पूरी वारदात को देखते रहे लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि पीडि़तों को बचा सके। वहीं कुछ लोगों ने पूरे घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि डायल 112 में तैनात आरक्षक अमरजीत सिंह ने पीडि़त युवक सन्नी मिंज को बचाने का प्रयास किया और अपनी गाड़ी में बैठाया लिए तो भी आरोपी पुलिस को देख मौके से नहीं भागे। आरोपियों ने पुलिस वाहन से पीडि़त युवक को खींचकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और युवक की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं जब पुलिस ने एक बार फिर पीडि़त को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की करना शुरू कर दिया।

पीडि़त युवक विकास गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने बाबूपारा अटल आवास निवासी आरोपी लल्ला यादव उर्फ आदित्य, प्रेम मराठा, सावन सोनकर, गोलू सोनकर, आनंद मिश्रा, रंजीत गुप्ता सहित अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पीडि़त आरक्षक अमरजीत सिंह की शिकायत पर भी पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न सहित अन्य धाराओं के तहत भी अपराध पंजीबद्ध किया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है। वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी लल्ला यादव उर्फ आदित्य सहित एक अन्य आरोपी की तलाश पुलिस की टीम कर रही है।


अन्य पोस्ट