सरगुजा

समिति प्रबंधकों की नियम विरुद्ध नियुक्ति व अनियमितता का आरोप
23-Dec-2021 7:53 PM
समिति प्रबंधकों की नियम विरुद्ध नियुक्ति व अनियमितता का आरोप

कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 23 दिसंबर।
लखनपुर के कुछ धान खरीदी केंद्र के प्रबंधकों की नियम विरुद्ध नियुक्ति एवं अनियमितता के आरोप कांग्रेसियों ने लगाया है। भ्रष्टाचार में लिप्त समिति प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

लखनपुर कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लखनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत कुछ धान खरीदी केंद्रों के प्रबंधकों पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं। उल्लेख है कि नियम विरुद्ध समिति प्रबंधक पद पर नियुक्ति की गई है और भ्रष्टाचार को और बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे वास्तविक किसानों को धान बिक्री करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सरगुजा जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, लखनपुर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र पांडे सत्येंद्र राय उपस्थित थे। कलेक्टर सरगुजा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता के द्वारा इस संबंध में बताया गया कि कुछ ऐसे धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधकों की नियुक्ति तत्कालीन सहकारिता विस्तार अधिकारी के द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से नियुक्ति की गई, जिससे आए दिन किसानों को समस्या आ रही है, जिसे देखते हुए दोषी समिति प्रबंधकों की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने मांग की गई है।


अन्य पोस्ट