सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,23 दिसंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ सरगुजा की जिला परिषद वार्षिक बैठक का आयोजन स्थानीय मल्टी परपज़ स्कूल अंबिकापुर में संपन्न हुई।
जिला संघ सरगुजा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला अध्यक्ष पपिंदर सिंह ने बताया कि इस जिला परिषद वार्षिक बैठक का आयोजन जिले के स्काउटिंग एवं गाइडिंग से जुड़े सदस्यों के नामों की अनुशंसा करना था, साथ ही जिले एवं ब्लॉक स्तर पर स्काउटिंग के नये जिला परिषद व ब्लॉक परिषद का गठन करना था, जिससे जिले एवं ब्लॉक स्तर पर स्काउटिंग गतिविधिया सुचारु रूप से चल सके।
सर्वप्रथम स्काउटिंग परम्परा अनुरूप इस बैठक की शुरुवात प्रार्थना से शुरू की गई, तत्पश्चात मनोनीत जिला संरक्षक राकेश गुप्ता की उपस्थिति में जिला मुख्य आयुक्त सरगुजा अजय अरुण मिंज, जिला पदेन कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा संजय की अनुशंसा से जिले में विभिन पदों हेतु नामों पर चर्चा की गई, जिसमें जिला संरक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ शासन से केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बाल कृष्ण पाठक, अध्यक्ष औषधि पादप बोर्ड, अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय क्रियान्वयन, सफी अहमद,अध्यक्ष श्रमिक कल्याण बोर्ड, आदित्येश्वर शरण सिंह देव, जिला अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी, जिला उपाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह मथारू, सहायक जिला मुख्य आयुक्त विजय बेक, सहायक जिला सचिव प्रितपाल सिंह भामरा के साथ जिला एवं ब्लॉक संघ के विभिन्न पदों हेतु नामों की अनुशंसा की गई।


