सरगुजा
मरेया में ग्रामीणों की समस्याओं को जानने पहुंचे भाजपा नेता
23-Dec-2021 5:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुआवजा संबंधी विवाद पर तहसीलदार से की बात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 23 दिसंबर। ग्राम मरेया के जंगल किनारे जाम नाला में बने एनीकट के जमीन की मुआवजा को लेकर विवाद की स्थिति विगत कुछ समय से बनी हुई है। इसकी सूचना मिलने पर भाजपा जिला मंत्री राधेश्याम सिंह, मंडल महामंत्री चंद्र बसु यादव ग्राम मरेया पहुंचे तथा लोगों से इस संबंध में बातचीत की।
लोगों ने बताया कि मरेया का पंडरा राम नामक व्यक्ति जंगल की जमीन का पट्टा अपने नाम बनवा लिया है, जिस पर 25 से अधिक ग्रामीण आज भी काबिज कास्त है तथा एनीकट निर्माण में उनकी जमीनें गई है, जिसका मुआवजा पंडरा राम के नाम से बना है। इस पर रोक लगाने की मांग ग्रामीणों द्वारा करने पर मौके से ही तहसीलदार उदयपुर से बात कर मामले के निराकरण के संबंध चर्चा की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


