सरगुजा

जनपद कार्यालय में संलग्न रोजगार सहायक कर रहा मनरेगा कार्य का संचालन, आरोप
22-Dec-2021 8:08 PM
जनपद कार्यालय में संलग्न रोजगार सहायक कर रहा मनरेगा कार्य का संचालन, आरोप

सरपंच, उपसरपंच व पंचों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 22 दिसंबर।
माओवादी प्रभावित क्षेत्र नवीन ग्राम पंचायत नवाडीह खुर्द के सरपंच उपसरपंच, पंच व ग्रामीण मंगलवार को कुसमी जनपद कार्यायल में पहुंचे और यहां वे अविभाजित ग्राम पंचायत सबाग के पूर्व में ग्राम रोजगार सहायक रहे आनंद यादव के खिलाफ सीईओ की अनुपस्थिति में कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अभिषेक द्विवेदी को लिखित में शिकायत कर ज्ञापन सौंपा है।

सौपे गए शिकायत में उल्लेख है कि पूर्व रोजगार सहायक आनंद यादव के ऊपर मनरेगा के कार्यो में गड़बड़ी कर लाखो रुपए राशि की हेराफेरी करने का मामला उजागर होने के बाद उसे सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत से हटाकर जनपद कार्यालय कुसमी में संलग्न कर दिया गया है, लेकिन नवाडीह खुर्द के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के अनुसार आनंद यादव द्वारा जनपद के अधिकारी कर्मचारियों के सह पर मनरेगा के तहत होने वाले कार्यो का संचालन किया जा रहा है, वह कार्यो का जीओ टेक करने के साथ कई अन्य कार्य कर रहा है। यही नहीं नवाडीह खुर्द के कामेश्वर यादव के डबरी निर्माण कार्य हेतु मजदूरों को परेशान कर उसके द्वारा धमकाया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा जब उससे पूछा जाता है कि उसे तो जनपद कार्यायल में अटैच किया गया है तो वह पंचायत में कार्य कर कैसे कर रहा है।

 इस पर पूर्व रोजगार सहायक आनंद यादव ग्रामीणों को गुमराह करते हुए कहता है कि जनपद से मुझे कार्य करने का आदेश मिल चुका है। विवादित रोजगार सहायक के पंचायत के काम काज में दखल देने व डराने धमकाने से तंग आकर नवाडीह खुर्द के सरपंच, उप सरपंच, पंच व ग्रामीण यहां नया रोजगार सहायक को पदस्थ कर पूर्व रोजगार सहायक आंनद यादव को नवाडीह खुर्द पंचायत के सभी काम काज से मुक्त रखने का मांग किया गया है। यदि 7 दिवस के अंदर आंनद यादव को नवाडीह खुर्द पंचायत से सम्बंधित कार्यो से मुक्त नहीं किया जाता हैं तो पंचायत के सरपंच उपसरपंच, सभी पंच अपने पद से सामुहिक रूप से इस्तीफा दे देने की धमकी दिया गया  है और इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।

शिकायत सौपने के दौरान सरपंच मुकुंद नगेशिया, पंच चरकु बुंदिया, धनसी, बहादुर, कुंवर साय, मोहनी, किरण, मनोज, भरत, सहित अन्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम अधिकारी ने दी हिदायत
कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि रोजगार सहायक आंनद यादव जनपद कार्यालय में संलग्न हैं। अब अविभाजित ग्राम पंचायत सबाग के ग्राम पंचायत, सबाग, गदामी, एवं नवाडीह खुर्द में पदस्थ पंचायत सचिवों व सरपंचों के माध्यम से कार्य हो रहा है, उन्होंने मनरेगा शाखा के कर्मचारियों और तकनीकी सहायक को सख्त हिदायत दिया गया कि आंनद यादव के माध्यम से कोई कार्य न कराए।


अन्य पोस्ट