सरगुजा

522 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच, दवाइयां वितरित
22-Dec-2021 7:57 PM
522 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच, दवाइयां वितरित

एनएसयूआई सरगुजा एवं रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकपुर, 22 दिसम्बर।
रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव के निर्देशन पर राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय में 522 छात्राओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करवाया एवं दवाइयां वितरण किया गया।

शिविर में डॉ. अमीन फिरदोसी, डॉ. विकास, डॉ. वसीम अकरम खान, डॉ. लता चौधरी, डॉ. मीना सिंह, बृजेश यादव, अनूपा तिर्की एवं अन्य सहायक के द्वारा अपनी सेवाएं दी। स्वास्थ्य शिविर में सामान्य रोग, कोरोना वैक्सीन, आँख, बीपी, ब्लड टेस्ट आदि की जांच की गई।

शिविर का आयोजन एनएसयूआई सरगुजा के सहयोग से किया गया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने बताया जिले में समस्त कॉलेज में इस आयोजन को करने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है, ये हर महाविद्यालय के बाद स्कूल में भी इस आयोजन को करवाने का लक्ष्य है। अब तक 4 महाविद्यालय में ये कैंप आयोजित हुई है, जिसमें 2100 से अधिक छात्रों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर दवाइयां दी गयी है।

आज कन्या महाविद्यालय में 522 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, 100 से अधिक छात्राओं को कोरोना टीका लगाया गया, 5 यूनिट ब्लड डोनेट अतुल गुप्ता, विशाल यादव, नीरज, संकल्प, प्रमोद के द्वारा किया गया है एवं जिन छात्रों को चश्मा लगा है उनके लिए नि:शुल्क चश्मे की भी व्यवस्था रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव के द्वारा करवाया जाएगा और आगे समस्त शिविर का आयोजन उनके निर्देशन में किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने बताया कि आगे भी बचे हुए समस्त महाविद्यालय में इस आयोजन एनएसयूआई करेगी और हर 6-6 महीने में इससे पुन: महाविद्यालय में दोहराया जाएगा। हमने एनएसयूआई सरगुजा के ऑफिसियल एप के बारे में भी छात्रो को डाउनलोड करने को बताया, जिसमें उनकी समस्याओं को निराकरण करने के लिए हमारे वालंटियर लगे हुए हंै। उसमें ब्लड डायरेक्टरी भी उपलब्ध है और जो ब्लड डोनेट करना चाहते हैं, उनका रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था उसमें दिया गया है। इस आयोजन में प्राचार्य ज्योति सिन्हा ने समस्त छात्राओं को सबको जांच के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में सुरेंद्र गुप्ता, आशीष जायसवाल, आँचल गोश्वामी, आकाश यादव, गौतम गुप्ता, सोमा मुखेर्जी, अभिषेक सोनी, अभिषेक गुप्ता, नीरज गुप्ता, पुष्पा प्रजापति, साक्षी, सुषमा, सौम्या यादव, रिहाना, नाजिय़ा, शिवानी, लाता, रागिनी, निक्की, सृस्टि, एवं समस्त छात्राएं, स्टाफ मौजूद थे।


अन्य पोस्ट