सरगुजा

प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर्व की खुशियों का कार्यक्रम शहर के 9 जगहों पर संपन्न होंगे
22-Dec-2021 4:47 PM
प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर्व की खुशियों का कार्यक्रम शहर के 9 जगहों पर संपन्न होंगे

काथलिक सभा की बैठक में निर्णय, शाम 7 बजे से प्रारंभ होंगे धार्मिक अनुष्ठान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,22 दिसंबर।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महा गिरजाघर नवापारा अंबिकापुर में प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर्व की खुशियों का कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी सादगी के साथ शहर में कुल 9 जगहों पर संपन्न होंगे। समस्त धार्मिक अनुष्ठान सांयकाल 7 बजे से ही प्रारंभ होंगे।

कोरोना की आशंकाओं के बीच कोविड-19 का पालन करते हुए पूरी सादगी के साथ इस वर्ष भी महागिरजा घर नवापारा अंबिकापुर में धार्मिक अनुष्ठान होना तय हुआ है, लेकिन यह सभी कार्यक्रम सांयकाल 7 बजे से आयोजित होंगे। महा गिरजाघर अंबिकापुर में जुटने वाली भीड़ को सीमित करने व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक मीटिंग आहूत की गई।

पल्ली पुरोहित फादर जार्ज ग्रे कुजूर की अगुवाई में कैथोलिक सभा, महिला संघ व युवा संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि महा गिरजाघर में जुटने वाली भीड़ को सीमित करने के लिए शहर में 9 जगहों पर प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर्व से संबंधित धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। विदित हो कि यह कार्यक्रम रात्रि 10 बजे की बजाय शाम 7 बजे से ही प्रारंभ होंगे ।

लोगों की सुविधा के मद्देनजर पटपरिया अजीरमा व फातिमा नगर के लिए आशा निकुंज में भगवानपुर मंडलपारा व पंजाब गार्डन के लोगों के लिए होलीक्रॉस कॉन्वेंट स्कूल कैंपस, लकड़ापारा गांधीनगर के लोगों के लिए अंबिका मिशन स्कूल बिरनी बेड़ा कैंपस, नीचेपारा व बीच पारा के लिए कृपालय, गोधनपुर वासियों के लिए सेंट जेवियर स्कूल कैंपस, चोपड़ा पारा केदारपुर व पुलिस लाइन के लोगों के लिए उर्सुलाईन स्कूल कैंपस सरगांव मछलीपारा के लिए मछली पारा में, महुआपारा न्यू शांतिपारा के लोगों के लिए महुआपारा ग्रोटो के पास एवं इंदिरा नगर कुमहारपारा नवापारा पटेल पारा मुक्तिपारा शिवा पारा डीगमा तुर्रापानी व बडऩीझरिया के लोगों के लिए महागिरजाघर नवापारा अम्बिकापुर में समस्त धार्मिक अनुष्ठान की व्यवस्था की गई है। पल्ली पुरोहित ने समस्त मसीही भाइयों से अपील की है कि निर्धारित जगह में पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे।
 


अन्य पोस्ट