सरगुजा
वेतन विसंगति दूर करने शिक्षकों की हड़ताल जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 21 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर प्रदेश के समस्त प्राथमिक शालाओं के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक 11 दिसंबर से अपनी 1 सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर करने हड़ताल पर हैं। इसी कड़ी में कुसमी के भी सैकड़ों शिक्षक प्रांतीय आह्वान के फलस्वरूप स्थानीय दुर्गा चौक में अपनी मांगों के लिए धरनारत हैं।
11 दिन से सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष हरकेश भारती के नेतृत्व में कुसमी के शिक्षकों का वेतन विसंगति मांग को लेकर आंदोलन जारी है। मंगलवार को भाजपा समर्पित सामरी विधानसभा के पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने भी धरना स्थल में पहुंचकर मांग को जायज बताया।
शिक्षकों द्वारा धरना दिए जा रहे स्थल पर पहुंचकर पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने वर्तमान कांग्रेस की सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार की सबसे बड़ी कमजोरी होती है कि हर समस्या को अधिकारियों के ऊपर छोड़ देते हैं और अधिकारियों को समस्या दूर करने के लिए कोई ज्यादा मतलब नहीं रहता है इसलिए सरकार को चाहिए कि अपने लोगों का समिति गठन करके समस्या का समाधान जल्दी से दूर करें। भूपेश बघेल की सरकार अधिकारियों के चक्कर में ज्यादा पड़ेगी तो इन्हें जाने में देरी नहीं लगेगा।
सिद्धनाथ पैकरा ने शिक्षकों से कहा कि हमारी पार्टी आप लोगों के साथ है। हम सब एक हैं, मैं यह नहीं कहता कि हमारी सरकार आने के बाद आपके वेतन को वर्ग एक से भी दुगना कर देंगें, लेकिन आप लोगों का समस्या जल्द से जल्द दूर होना चाहिए, ऐसा प्रयास करेंगे। मैं रात में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से बात करूंगा कि शिक्षकों के मांगों पर ध्यान आकर्षित किया जाए।
सिद्धनाथ पैकरा के साथ धरना स्थल पर वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश्वर ओझा, राकेश भारती, मोहम्मद समीम, अर्जुन यादव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्की सिंह, महामंत्री रितिक गुप्ता, नवीन सिंह, गोलू सिंह सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे।


