सरगुजा

गुरु घासीदास जयंती पर संगोष्ठी
21-Dec-2021 10:04 PM
गुरु घासीदास जयंती पर संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,21 दिसंबर।
सरगुजा जिले के विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय उदयपुर में गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें चंदना सिरदार शिक्षिका ने गुरु घासीदास के जन्म से लेकर गुरु बनने तक की यात्रा को विस्तार से बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गुरुघासीदास जी का सुमिरन छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से वंदन कर किया गया । उनके द्वारा बताए गए मार्ग को जीवन में अपनाने से महान व्यक्तित्व बनने का मार्ग सुगम होगा। समाज में जात पात, छुआछूत, नशाबंदी पर जागरूकता लाने की बात भी उपस्थित लोगों द्वारा कही गयी।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य चंद्रभूषण सिंह, प्रधान पाठक डुमेश वर्मा सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट