सरगुजा

वेतन विसंगति दूर करने सहायक शिक्षक हड़ताल पर
21-Dec-2021 9:56 PM
वेतन विसंगति दूर करने सहायक शिक्षक हड़ताल पर

नोटिस को आग के हवाले कर किया विरोध प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,21 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर लखनपुर विकासखंड के 298 सहायक शिक्षक एलबी अपने 1 सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर करने को लेकर 16 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह के द्वारा हड़ताल में सम्मिलित सहायक शिक्षकों को 20 दिसंबर को स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया गया था। स्पष्टीकरण का नोटिस जारी होने के उपरांत 21 दिसंबर को सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा लखनपुर साक्षरता मिनी स्टेडियम में स्पष्टीकरण नोटिस को आग के हवाले करते हुए विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि 20 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर हड़ताल में सम्मिलित 298 सहायक शिक्षकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया तथा बच्चों के पढ़ाई को लेकर माध्यमिक व हाई स्कूल के शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है।

जब तक मांगे पूरी नहीं होंगे हड़ताल जारी रहेगा-नूर मोहम्मद
इस संबंध में सहायक शिक्षक संघ के पदाधिकारी नूर मोहम्मद के द्वारा बताया गया कि इतने लंबे समय से सहायक शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं न तो अब तक वेतन विसंगति दूर हुई और न ही पदोन्नति हुई। जिसे लेकर उन्हें अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वेतन विसंगति सहित अन्य समस्या का निवारण करने 4 सितंबर को प्रमुख शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया था, परंतु अब तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। जिसे लेकर हम सभी सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा।

गौरतलब है कि पहले से ही सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड में शिक्षकों की कमी है, ऐसे में सहायक सहायक शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने से बच्चों की पढ़ाई प्रबावित हो रही है।


अन्य पोस्ट