सरगुजा

झाडिय़ों में मिली लाश, शिनाख्त नहीं
21-Dec-2021 9:53 PM
झाडिय़ों में मिली लाश, शिनाख्त नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 दिसंबर।
आज दोपहर नगर के सत्तीपारा में एक व्यक्ति की लाश मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को झाडिय़ों से निकाल कर जांच शुरू करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुड़ गई थी, परंतु किसी ने भी अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त नहीं की।

जानकारी के अनुसार सत्तीपारा भाजपा कार्यालय के आगे पार्षद गली में स्थित एक खाली प्लाट में झाडिय़ों के पास आस पड़ोस के लोग कचरा डालते हैं। मंगलवार दोपहर 12 बजे के लगभग वहां लोगों ने झाडिय़ों के बीच गड्ढे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली टीआई राहुल तिवारी के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट