सरगुजा

पेटला में रासेयो विशेष शिविर शुरु, विविध कार्यक्रम
20-Dec-2021 8:21 PM
पेटला में रासेयो विशेष शिविर शुरु, विविध कार्यक्रम

सीतापुर, 20 दिसंबर। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर ग्राम पेटला में 18 दिसंबर से ‘ग्रामीण विकास एवं स्वच्छता के लिए युवा’ थीम पर आयोजित है।

प्राचार्य एवं संरक्षक शशीमा कुजूर एवं रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित बरगाह के निर्देशन में इस शिविर में 75 स्वयंसेवकों ने सहभागिता ली है। राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारंभ पेटला के शासकीय प्राथमिक शाला में मुख्य अतिथि सरपंच रमेश बड़ा एवं उपसरपंच तिलक बेहरा के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

सरपंच रमेश ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों के द्वारा किए जा रहे शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं लोगों को जागृत करने की इस कार्य को महत्वपूर्ण कार्य बताया और सराहना की। साथ ही उन्होंने अपने ग्राम पंचायत में विशेष शिविर का चयन करने के लिए संस्था को धन्यवाद दिया और शिविर के दौरान विभिन्न सहयोग करने बात कही।

तिलक बेहरा उपसरपंच पेटला ने महाविद्यालय के रासेयो इकाई के स्वयं सेवकों को अनुशासन में रहकर पंचायत के विभिन्न वार्डों में जा-जाकर लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ कोविड-19 टीकाकरण शत प्रतिशत का लक्ष्य को पूर्ण करने पर बल दिया और कोरोना रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सेनेटाइजर और मास्क लगाना को अपने दिनचर्या में अनिवार्य बताया।

नरेंद्र छाबड़ा ने भी स्वयंसेवकों को रासेयो के द्वारा व्यक्तित्व विकास और स्वयं में नेतृत्व की क्षमता कैसे विकसित की जाती है, इसके बारे में भी जानकारी दी। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित बरगाह ने सात दिवसीय विशेष शिविर का विभिन्न कार्ययोजनाओं का प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर जो कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संतोष कुमार बेक कृषि विस्तार अधिकारी ने भी शासन के महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी जो कि ग्रामीण विकास का एक अभिन्न अंग है, इसके बारे में स्वयं सेवकों को विशेष जानकारी दी, साथ ही जैविक खाद या कंपोस्ट खाद किस तरीके से तैयार किये जाते हैं, उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

रासेयो की इस विशेष शिविर में शासन की विभिन्न योजनाएं जैसे नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साक्षर भारत कार्यक्रम, रक्तदान, एड्स , एचआईवी, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता एवं संपूर्ण स्वच्छता अभियान आदि पर इस शिविर में स्वयंसेवकों के द्वारा जनजागरूकता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस शिविर में महाविद्यालय के सहयोगी शिक्षक के रूप में सरिता हासदा और उर्वशी भोय, एफ आर भगत एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक के रूप में विनीता, वंदना, उदय, धर्मेंद्र, अमर ज्योति ,निलेश कुमार ,विजय कुमार, प्रेम सागर ,अरुणा प्रधान ,प्रतिभा ,मयंती ,पूजा एक्का , नरेश,सुभाष, अम्बिका, मंजेश,, एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट