सरगुजा

सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष ने सरगंवा धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों से चर्चा
20-Dec-2021 8:06 PM
सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष ने सरगंवा धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 दिसंबर।
सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल के नेतृत्व में कांग्रेस के अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सोमवार को सरगंवा धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।

अजय बंसल ने धान खरीदी केंद्र में किसानों से चर्चा की। उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने बारदाना के लिए 25 रुपए करने की घोषणा की है। उन्होंने किसानों को बिना संकोच धान विक्रय के लिए प्रोत्साहित किया।

श्री बंसल ने कहा कि सभी पंजीकृत किसान भाइयों का एक-एक दाना धान भूपेश सरकार क्रय करेगी। इस सरकार में सभी किसानों भाइयों का मान सम्मान किया जा रहा है। छोटे किसानों की धान खरीदी पहले की जा रही है, उसके पश्चात बड़े किसानों को टोकन दिया जा रहा है। धान खरीदी में किसी भी प्रकार कि समस्या किसान भाइयों को नहीं होगी, धान अंतिम समय तक लिया जाएगा।

इसके अलावा श्री बंसल ने किसानों से चर्चा कर सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में पूछा तथा सभी किसानों को अपने-अपने टोकन के तिथि में ही धान खरीदी केंद्र आकर विक्रय करने कहा। श्री बंसल ने धान खरीदी प्रभारी को किसानों की सुविधा को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। श्री बंसल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि खरीदी केंद्र में जो किसान पहुंचे हैं, वह बहुत ही खुश हैं, क्योंकि किसान का जो वाजिब मूल्य मिल रहा है कांग्रेस सरकार द्वारा उन्हें दिया जा रहा है। जो किसान पंजीकृत हैं, उन सभी किसानों का धान खरीदा जा रहा है।

इस दौरान श्री बंसल धान खरीदी केंद्र के तौल मापी यंत्र, नमी मापी यंत्र, बरदाना व्यवस्था, टोकन व्यवस्था, ड्रेनेज एवं स्टैकिंग व्यवस्था, तिरपाल, पानी एवं बिजली व्यवस्था, कम्प्यूटर, जनरेटर सहित अन्य व्यवस्थाओं से रूबरू हुए।

 इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, जन अधिकार परिषद के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, बीडीसी संजय सिंह सरगंवा, उपसरपंच मनीष ली सरगंवा, पूर्व उपसरपंच भारत सिंह, मुन्ना सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट