सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,20 दिसंबर। हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश का असर अब छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में भी दिखने लगा है। उत्तर और पश्चिमी दिशा से चल रही हवा से कंपकपा देने वाली ठंड पड़ रही है। तापमान में आए गिरावट से मैदानी इलाकों में बर्फ की चादर बिछ जा रही है। कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं सीएमओ दीपक एक्का के निर्देश पर नगर के सभी प्रमुख स्थानों में अलाव जलाने के लिए नगर पंचायत द्वारा लकड़ी गिरवाई गई है।
नगर पंचायत के द्वारा हनुमान मंदिर, बीच बाजार, सब्जी बाजार, बस स्टैंड, चांदनी चौक सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी गिराया गया है। नगर पंचायत के राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सीएमओ के निर्देश पर नगर के सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी गिराया गया है, वहीं विशेष रूप से बस स्टैंड में अलाव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था की गई है, जहां 24 घंटे भीड़ भाड़ लगी रहती है एवं दूसरे प्रदेशों के लोग भी आते हैं ऐसे में इस ठंड में किसी को परेशानी ना हो, इसके लिए नगर पंचायत के द्वारा अलाव जलाने के लिए लकड़ी गिराए जा रहे हैं।


