सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,19 दिसंबर।विगत 1 वर्ष के बाद एक बार फिर से एनीकट की रौनक लौट आई है।कोरोना संक्रमण के कारण एनीकट के साप्ताहिक बाजार लगना बंद हो गया था जो पिछले 5 सप्ताह से लगना प्रारंभ हुआ जिसके बाद से यहां प्रत्येक रविवार रौनक बढ़ गई है दर्जनों लोगों को जहां रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं वही छत्तीसगढ़ एवं झारखंड दोनों प्रदेशों के बीच व्यापारिक आदान-प्रदान भी बढ़ गया है।
गौरतलब है कि एनीकट से हजारों की संख्या में लोग रविवार के सप्ताहिक बाजार के दिन आना-जाना करते हैं परंतु विगत 1 वर्ष से कोरोना संक्रमण के कारण यहां पर लगने वाला साप्ताहिक बाजार बंद था वही एनीकट से आने-जाने पर रोक भी था परंतु जैसे ही संक्रमण कम हुवा वैसे ही अब यहां की रौनक बढ़ गई है। रविवार को छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज एवं झारखंड के गोदरमाना में एक साथ साप्ताहिक बाजार लगता है ऐसे में दोनों प्रदेशों को लोग व्यापारिक लेन-देन के लिए आना-जाना करते हैं।
एनीकट से पैदल रविवार के दिन हजारों की संख्या में लोग आना-जाना करते हैं ऐसे में छत्तीसगढ़ की ओर रोजगार के नए अवसर पैदा हुए वह दर्जनों लोग साप्ताहिक बाजार के दिन यहां दुकान लगाते हैं परंतु विगत 1 वर्षों से यहां पर साप्ताहिक बाजार लगना कोरोना संक्रमण के कारण बंद हो गया था जो पिछले 5 सप्ताह से प्रारंभ हो गया है जिससे यहां की रौनक फिर से एक बार बढ़ गई है।


