सरगुजा

सरगुजा पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 8 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
19-Dec-2021 8:45 PM
सरगुजा पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 8 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

युवाओं के शरीर में नशे के माध्यम से जहर घोल रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,19 दिसम्बर।
सरगुजा में व्यापक स्तर पर नशे की दवाइयों का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। इसे लेकर सरगुजा पुलिस ने नवा बिहान अंतर्गत 'ऑपरेशन ऑल क्लियर' चलाते हुए नशीले इंजेक्शन की बिक्री करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। नशे के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई में सभी ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उक्त लोगों द्वारा काफी समय से युवाओं के शरीर में नशे के माध्यम से जहर घोलने का कार्य किया जा रहा था।

बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम कांबले, एएसपी विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में सरगुजा जिले में चलाये जा रहे नशाविरोधी अभियान नया बिहान के तहत लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। नवा बिहान कार्यक्रम के तहत इन्जेक्शन के माध्यम से नशा करने वाले एवं नशा बेचने वालों के खिलाफ आपरेशन ऑल क्लियर चलाया गया। जिसके तहत अलग अलग मामलों में कुल 8 आरोपीयों को गिरफ्तार उनके पास से कुल 168 नग इन्जेक्शन जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अलरिक लकड़ा, उप निरी. संदीप कौशिक, सउनि रविन्द्र प्रताप सिंह, सरफराज फिरदौसी, विनय सिंह, प्रमोद दूबे, दिलीप दूबे, प्र. आर. संतोष कश्यप आरक्षक अमृत सिंह, सतेन्द्र दुबे, सनिल फिरदौसी, अतुल सिंह, बृजेश राय, विमल कुमार, अमित विश्वकर्मा, मदु लाल गुप्ता, अनिल सिंह, कृष्णा खेस, अमरेश सिंह, श्याम लाल, राकेश यादव, देवेन्द्र साहु, मान सिंह जोधन पैकरा, रंजित लकड़ा, सै. अनिल साहू सक्रिय रहे।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में कन्या परिसर मार्ग निवासी आशुतोष चौबे उम्र 27 वर्ष, गंगापुर कन्या परिसर मार्ग निवासी सुरज कश्यप पिता राजू कश्यप उम्र 23 वर्ष,पंचदेव मंदिर के समीप निवासी विनीत मिश्रा आ0 अमरेश मिश्रा उम्र 35 वर्ष, मुक्तिपारा कबीस्तान के पास निवासी अजय कुशवाहा पिता स्व0 गुलाब कुशवाहा उम्र 40 वर्ष ,अभिषेक मंडल पिता स्वं0 प्रदीप मंडल उम्र 20 वर्ष, किसान राइस मिल ग्राउंड निवासी शैलेन्द्र सिंह उर्फ रैंबो आ0 मोती सिंह उम्र 26 वर्ष, किसान राइस मिल ग्राउंड स्थित निवासी प्रदीप गाईन आ0 स्व0 पुन्नीचरण उम्र 38 वर्ष व किसान राइस मिल के समीप निवासी अवित मिंज आ0 इन्चानिसलास मिंज उम्र 23 वर्ष शामिल है।

जब तक खरीददार रहेंगे बेचने वाले भी रहेंगे
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ड्रग तस्करों के गिरफ्तार होते ही उनके मोबाइल फोन में ड्रग एडिट लोगों का लगातार फोन बजने लगा।उक्त अभियान के तहत ऐसे नवयुवकों की पहचान कर जो नशीने इंजेक्शन के द्वारा नशा करते जा रहे उनकी भी सूची तैयार कर लगभग 20 नव युवको को पकड़ा गया। उन्हें एवं उनके परिजनों को थाना बुलाया गया और उन्हें समझाईस दी गई कि अपने बच्चों पर निगरानी रखे। साथ ही नया बिहान नशा मुक्ति परार्मश केन्द्र के माध्यम से परामर्श प्रदान करने के लिये भेजा गया एवं ब्रह्मकुमारी में 15 दिन के नशा मुक्ति कोर्स के लिये दाखिल किया गया। एसपी श्री कांबले ने कहा कि जब तक खरीदार रहेंगे तब तक बेचने वाले भी रहेंगे।


अन्य पोस्ट