सरगुजा

बिना काम मजदूरों के खाते में फर्जी रूप से डाल दी गई राशि, नाराज हुर्इं जिपं अध्यक्ष
18-Dec-2021 7:47 PM
बिना काम मजदूरों के खाते में फर्जी रूप से डाल दी गई राशि, नाराज हुर्इं जिपं अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,18 दिसंबर।
जिला पंचायत अध्यक्ष निशा नेताम अपने जिला पंचायत क्षेत्र के प्रवास के दौरान गडग़ोड़ी पहुंचीं, जहां ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत् सन 2019-20 में बने डबरी निर्माण में काम किए मजदूरों का पैसा नहीं मिलने की शिकायत की, जिस पर तत्काल जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों से कार्य की विस्तृत जानकारी ली तो पता चला कि डबरी का सीसी जारी हो चुका है, वहीं जिन मजदूरों ने कार्य नहीं किया है, उनके खाते में राशि डलवा दी गई है। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की एवं तत्काल मजदूरों का मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिए।

अध्यक्ष निशा नेताम अपने जिला पंचायत क्षेत्र में बीते 3 दिनों से लगातार प्रवास में हंै। इस दौरान वे लगातार गांव-गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुन रही हैं, वहीं उसे हल करने की पहल भी कर रही हंै। इसी तारतम्य गडग़ोड़ी पहुंचीं, जहां दर्जनों मजदूरों ने शिकायत करते हुए बताया कि डबरी निर्माण मनरेगा के तहत हुआ था, जिसमें हम सभी ने कार्य किया था। कार्य हुए 1 वर्ष से अधिक का समय बीत गया, परंतु पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं कराया गया है, जबकि हम लोग कई बार उनसे मजदूरी भुगतान की गुहार लगा चुके हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष निशा नेताम ने जब मजदूरी भुगतान नहीं होने का पता किया तो पता चला कि फर्जी रूप से दूसरे मजदूरों के खाते में राशि डाल दी गई है, वहीं जो वास्तविक रूप से मजदूर कार्य किए थे, उन्हें मजदूरी नहीं दिया गया। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल मजदूरों की मजदूरी भुगतान किए जाने के निर्देश दिए।

अध्यक्ष निशा नेताम ने ग्राम लावा, भाला, चुमरा धमनी, राधा नगर, बानापत्ती सहित अन्य गांव का दौरा कर ग्रामीणों से बातचीत की एवं केंद्र सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी ली।

मजदूरी भुगतान में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
जिला पंचायत अध्यक्ष निशा नेताम ने कहा कि मजदूरों का मजदूरी भुगतान तत्काल तत्काल होना चाहिए. मजदूरी भुगतान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निशा नेताम ने कहा कि मजदूरी भुगतान में यदि कहीं भी लापरवाही बरती जा रही है तो तत्काल बताएं ताकि मजदूरों के हक हम उन्हें दिला सके।

धान खरीदी केंद्रों का भी किया निरीक्षण
जिला पंचायत अध्यक्ष निशा नेताम अपने जिला पंचायत क्षेत्र में प्रवास के दौरान महावीरगंज, त्रिकुंडा सहित अन्य धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर किसानों से बातचीत की।


अन्य पोस्ट