सरगुजा

गुरुद्वारा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
18-Dec-2021 4:42 PM
गुरुद्वारा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

अम्बिकापुर,18 दिसंबर। कलेक्टर सरगुजा संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले में हमर खून बचाही जिंदगी अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 14 दिसम्बरको अंबिकापुर के प्रमुख गुरुद्वारा में गुरु सिंह सभा के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया कि मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर की टीम डॉक्टर विकास पांडे एवं डॉक्टर जगरानी तथा काउंसलर श्रीमती अंजुला मिश्रा एवं उनके सहयोगियों के द्वारा रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रूप से रक्त का दान करने वाले सिख समुदाय के सदस्यों का रक्तदान कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। रक्तदान शिविर में सिख समुदाय के युवाओं द्वारा बढ़-चढक़र सहयोग प्रदान किया गया। हमर खून बचाही जिंदगी अभियान के तहत् सरगुजा जिले में स्वैच्छिक रक्तदान षिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के द्वारा बढ़चढ़ कर सहयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुद्वारा में गुरु सिंह सभा के माध्यम से उक्त रक्तदान शिविर में जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम.सिद्धिकी,हेलेन सिन्हा,रीता थामस,इंदू मिश्रा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहे।
गुरू सिंह सभा की ओर से हरपाल सिंह भामरा, सरगुजा जिला स्काउट संघ के अध्यक्ष पपीन्दर सिंह,लक्की का सक्रिय सहयोग रहा।
 


अन्य पोस्ट