सरगुजा
विजन संस्थान द्वारा घरेलू हिंसा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,18 दिसंबर। घरेलू हिंसा को लेकर महिलाओं को जागरूक करने विजन संस्थान द्वारा राजमोहिनी भवन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुलिस अधिकारी, अधिवत्ता, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने पर जोर दिया। घरेलू हिंसा के बचाव में युवा, समाज और पुलिस की भूमिका पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने कहा कि यह सच है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा सहनशील और संयमी हैं जिसका फायदा उठाकर हिंसा की जाती है। घरेलू हिंसा रोकने समाज में ही वैचारिक परिवर्तन की जरूरत है जो ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से संभव है। सभी महिलाओं को भरोसा दिलाता हूं कि पुलिस से आपको हर मदद मिलेगी। हम और हमारी पुलिस महिलाओं को लेकर काफी संवेदनशील है। किसी भी तरह के घरेलू हिंसा हो या महिलाओं को लेकर कोई नकारात्मक बातें सामने आए तो पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।
नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय अम्बष्ट ने घरेलू हिंसा अधिनियम की बारीकियों को बताते हुए कहा कि कैसे सती प्रथा जैसी सामाजिक बुराई का अंत हुआ है हम सब जानते हैं। हम सब एकजुट होकर इन कुरीतियों को रोक सकते हैं। हम सब सामूहिक प्रयास करेंगे तभी घरेलू हिंसा पर रोक लग सकेगी।
उन्होंने कहा कि हर महिला सोचे कि वह सबसे मजबूत है,सबसे सुंदर है, सब से लडऩे की ताकत रखती है तभी यह संभव हो सकेगा। महिलाओं में काफी जागरूकता आई है, इसलिए ऐसे आयोजनों की और सार्थकता है।
कार्यक्रम को शहर के चिकित्सक डॉ. अपेक्षा सिंह गहरवार महिलाओं को लेकर प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने महिलाओं की कई समस्याओं को उदाहरण सहित प्रस्तुत किया और कहा कि किस तरह महिलाओं को शराब के नशे में उसके पति के द्वारा ही प्रताडि़त किया जाता है।सामाजिक कार्यकर्ता वंदना दत्ता ने कहा कि घरेलू हिंसा ही नहीं बल्कि सामाजिक रूप से महिलाओं के लिए नकारात्मक बातें आती है उसे रोकने का प्रयास करना जरूरी हो गया है।स्वागत उद्बोधन अभिवता व समाजसेवी संस्थान विजन की संयोजिका शिल्पा पांडे ने दिया।शिल्पा ने कहा कि यह नई शुरुआत है। हम सब महिलाएं जो ज्यादा मेहनत करती है स्वतंत्र होकर हर काम कर सकें। हमारा कहीं शोषण न हो, हम हिंसा के शिकार न हो, इसके लिए आवाज सबको उठानी होगी। हाथ से हाथ मिला कर ही हम सब इन कुरीतियों को बदल सकते हैं।
कार्यक्रम को डॉ. रितेश सिंह,प्रोफेसर पंकज अहिरवार, महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम प्रबंधक ज्योति मिंज, महिला कल्याण अधिकारी सुलेखा कश्यप,एमएसवीपी की डायरेक्टर मीरा शुक्ला ने संबोधित किया।इस अवसर पर कांग्रेस के जिला प्रवत्ता आशीष वर्मा,अनुम ने राज गीत प्रस्तुत किया। स्वच्छ अंबिकापुर मिशन फेडरेशन की अध्यक्ष शशि कला, कुसुम,अगस्तिना,आसना गंगोधी,ललिता पांडेय, रेशा,मालती दास,अमीता,मधुमिता,दीपमाला,ज्ञान लता, शिव कुमारी,सोनी,सीमा,शांति सक्रिय रहे।


