सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,17 दिसंबर। पेंशनर समाज के द्वारा शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे लखनपुर सामुदायिक भवन में वार्षिक उत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, दिग्विजय सिंह तोमर, बीडी लाल, स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।
अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने कहा कि पेंशनर्स अनुभव का भंडार होते हैं और समाज मे इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। साथ ही मुख्य अतिथियों के द्वारा उपस्थित सेवानिवृत्तकर्मियों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
वहीं पेंशनर समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश प्रसाद जायसवाल के द्वारा बताया गया कि यह वार्षिकोत्सव प्रथम बार लखनपुर सामुदायिक भवन में मनाया गया है। जिसे सेवानिवृत्त कर्मियों में नई उमंग नया उत्साह भरने का कार्य करेगी। साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किसी तरह कोई परेशानी नहीं है, इसके लिए समय-समय पर बैठक आयोजित की जाती है। पेंशनर समाज के हित में हम लोग एकजुट होकर आवाज बुलंद भी करते हैं।
समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश प्रसाद जसवाल कृष्णा गुप्ता बसंत गुप्ता अकबर अली सोहराब खान मोहर राजवाड़े, सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मी मौजूद रहे।


