सरगुजा

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के निलंबन शून्य होने का विरोध
17-Dec-2021 8:40 PM
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के निलंबन शून्य होने का विरोध

एबीवीपी ने मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,17 दिसंबर।
शासकीय लरंगसाय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आर बी सोनवानी के निलंबन को शून्य घोषित किए जाने के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस को चकमा देते हुए मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर दिया। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री व पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। छात्रों के इस आंदोलन को लेकर लरंग साय चौक को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया था।

गौरतलब है कि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पर छात्रा के द्वारा बदसलूकी करने का आरोप लगाने के बाद महाविद्यालय में राजनीति थमते नजर नहीं आ रही है। यहां महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के विरोध में लगातार आंदोलन हुए, वहीं उनके पक्ष में भी छात्र छात्राओं के द्वारा मोर्चा खोला गया। छात्रा के आरोप के बाद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया था, वहीं उनके निलंबन को खत्म करने के लिए छात्र-छात्राओं के द्वारा मोर्चा खोल दिया गया था। जिसके बाद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य का निलंबन शून्य घोषित हुआ था।

निलंबन को शून्य घोषित किए जाने के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय लरंग साय चौक में मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया जाना था, जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहे। मौके पर वाड्रफनगर एसडीओपी, तहसीलदार, रामानुजगंज थाना से पुलिस विजय नगर चौकी से पुलिस एवं बलरामपुर पुलिस लाइन से जवान पहुंचे थे, जिनके द्वारा पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था परंतु पुलिस को चकमा देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा महज 300 मीटर की दूरी पर थाना चौक में जोरदार नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर दिया।
 
इस दौरान एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री मनीष कुणाचा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश तिवारी बलरामपुर नगर संगठन मंत्री मंगलम पांडे, रामानुजगंज नगर मंत्री मनोज प्रजापति वीरेंद्र यादव उत्तम बड़ा रोहित यादव उपेंद्र यादव मिथिलेश पाल सहित  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एबीवीपी के 10 कार्यकर्ताओं पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
पुलिस के द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के पुतला दहन के बाद सभी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को पैदल पुतला दहन स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित थाने में ले जाया गया, जहां 10 लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

पुलिस की तैयारी धरी की धरी रह गई
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के सामने पुलिस की तैयारी धरी की धरी रह गई। एबीवीपी के पुतला धन कार्यक्रम को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने जैसे ही बलरामपुर नगर मंत्री मंगलम पांडे अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे तत्काल उन्हें हिरासत में ले लिया गया, वहीं विभाग संगठन मंत्री मनीष कुणाचा को भी हिरासत में ले लिया गया था, परंतु इसके बाद भी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा रणनीति बनाकर पुलिस को चकमा देते हुए पुतला दहन कर दिया गया।


अन्य पोस्ट