सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,17 दिसंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक लखनपुर के प्रभारी प्राचार्य केदार सिंह को तत्काल निलंबित किए जाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
फेडरेशन ने कहा कि प्रभारी प्राचार्य का उक्त कृत्य अमानवीय एवं सिविल सेवा आचरण नियम के विरूद्ध है। लेखापाल राजेश कुमार गुप्ता के आवेदन पर उनका संलग्नीकरण उ.मा.वि.पुलिस लाईन अम्बिकापुर किया गया था, किन्तु प्राचार्य द्वारा उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा था। जिला शिक्षा अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद लगभग एक माह पश्चात कार्यमुक्त किया गया, इससे प्राचार्य की हठधर्मिता स्वमेय प्रमाणित होती है। वर्तमान में नवम्बर का वेतन आज दिनांक तक आहरण नहीं किया गया है और न ही जून के रोके गए वेतन एवं सातवें वेतनमाह की बकाया राशि का भुगतान किया गया है।
प्राचार्य द्वारा लगातार दी जा रही प्रताडऩा के कारण राजेश कुमार गुप्ता लेखापाल मानसिक रूप से अत्यधिक दबाव में रहते थे। अन्तत: 14 दिसंबर को निधन गया, जिससे पूरा कर्मचारी जगत दुखी एवं छुब्ध है।फेडरेशन ने मांग करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण के दोषी केदार सिंह के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुये उनके इस अमाननीय नृत्य के लिये तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित किया जाए।


