सरगुजा

रेल्वे स्टेशन में अवैध पार्किंग वसूली, यूपी से बंदी
17-Dec-2021 8:26 PM
रेल्वे स्टेशन में अवैध पार्किंग वसूली, यूपी से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,17 दिसंबर।
रेलवे स्टेशन में पार्किंग की निविदा अवधि समाप्त होने के बाद भी ठेकेदार के द्वारा की जा रही अवैध उगाही के मामले में पुलिस ने आरोपी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।
 
एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि शिवधारी कॉलोनी निवासी आलोक दुबे द्वारा रिपोर्ट किया गया था कि अम्बिकापुर स्थित रेल्वे स्टेशन के पार्किंग में अवैध रूप से राशि वसूली की जा रही है, जबकि उक्त वाहन पार्किंग ठेके की मियाद समाप्त हो चुकी है। रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी, जबरदस्ती वसूली व जान से मार देने की धमकी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पता चला कि मजहर खान तथा उसके साथियों के द्वारा धमकाकर अवैध वसूली करता था। आरोपी मजहर खान घटना समय से फरार चल रहा था। नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को पतासाजी की जा रही थी। पता चला कि आरोपी मजहर खान उत्तर प्रदेश प्रयागराज में छुपकर रह रहा है। सूचना पर तत्काल निरीक्षक अलरिक लकड़ा के द्वारा वरिष्ट अधिकारीयों को अवगत कराकर उनके दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश प्रयागराज गौसनगर से आरोपी मज़हर खान को हिरासत में लिया गया। आरोपी मजहर खान उर्फ मजहरूददीन (32) इमलीपारा अम्बिकापुर को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट