सरगुजा

सरगुजा के सडक़ों की स्थिति को लेकर शिवेश ने गडकरी को लिखा पत्र
17-Dec-2021 5:15 PM
सरगुजा के सडक़ों की स्थिति को लेकर शिवेश ने गडकरी को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 दिसम्बर।
अंबिकापुर ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष शिवेश सिंह ने सरगुजा के सडक़ों की स्थिति को लेकर ईमेल के माध्यम से भारत सरकार में सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र प्रेषित किया है।

पत्र में बताया गया है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग की सीमाएं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश को छूती हैं। विगत 10 वर्षों से कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 बन रहा है, जो आज तक नहीं बन पाया है, वहीं अंबिकापुर से राजधानी रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग है क्रमांक 130 है, जो विगत 5 वर्षों से बन रहा है और आज तक नहीं बन पाया है। अंबिकापुर से बनारस जाने वाली मार्ग जो पीडब्ल्यूडी के अधीन है, इस मार्ग की स्थिति भी बहुत ही जर्जर है। अगर आप चाहेंगे तो उसका वीडियो भी मैं किसी उचित माध्यम से आपको उपलब्ध करा दूंगा। सरगुजा आदिवासी अंचल है, जो अत्यंत पिछड़ा होने के कारण यहां पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है। वर्तमान में यहां की सांसद रेणुका सिंह जी हैं जो आदिवासी मामलों की केंद्रीय राज्य मंत्री हैं। वह भी कोई पहल नहीं कर रही हैं।

यहां की जर्जर सडक़ों पर लोग चल रहे हैं, यह चिंतनीय है। आग्रह किया गया है कि उक्त मामलों को संज्ञान में लेते हुए उचित पहल किया जाए। सरगुजा आदिवासी अंचल आपका सदैव आभारी रहेगा।
 


अन्य पोस्ट